रांची: हजारीबाग-बरही फोर लेन का काम अधर में छोड़नेवाली एजेंसी अभिजीत हजारीबाग टॉल रोड लिमिटेड पर कार्रवाई हो सकती है. एग्रीमेंट के मुताबिक फरवरी 2014 में ही काम खत्म हो जाना था.
अभी तक इसका 25 फीसदी भी पूरा नहीं हुआ है. गत साढ़े पांच महीनों से एजेंसी ने काम भी बंद कर दिया है. एनएचएआइ ने कई बार एजेंसी को एग्रीमेंट के मुताबिक काम करने का निर्देश दिया, पर काम शुरू नहीं हुआ.
एजेंसी के खिलाफ केंद्र सरकार को रिपोर्ट सौंपी गयी है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. बरसात में इस सड़क की स्थिति और भी खराब हो जायेगी. तब इस पर वाहनों का परिचालन और भी कठिन हो जायेगा, आधा-अधूरा काम हुआ है. कई जगहों पर सड़क टूटी हुई है. पुलिया है, पर एप्रोच रोड नहीं है. ऐसे में पानी भर जाने से और भी समस्या होगी.