फोटो अमित दास व ट्रेक पर हैेसंवाददाता,रांची/ रातू कमड़े के समीप कार व ट्रक में सीधी टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी,जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को रिम्स में भरती कराया गया है. सभी युवक पंडरा ओपी क्षेत्र के हेसल देवी मंडप रोड के निवासी हैं. घटना रात नौ बजे की है. टक्कर इतनी जोर दार थी दो युवक सीट से पूरी तरह चिपक गये थे. रातू पुलिस ने कार का दरवाजा काट कर किसी प्रकार उन्हें निकाल कर रिम्स पहुंचाया. घायलों के मोबाइल में रातू के तिलता निवासी समाजसेवी चंदु का नंबर था. उसी के आधार पर पुलिस ने चंदु को फोन किया. चंदु रिम्स पहुंचा और उन सबों की पहचान की. चंदु के अनुसार कार में शिवा,नीरज,मेडी व भोला सवार थे. शिवा व नीरज को रिम्स में भरती कराया गया है. घायलों की स्थिति गंभीर है. जिसके कारण वे कुछ बोल नहीं पा रहे हैं.रातू पुलिस का कहना है कि सभी युवक क्रिसमस मना कर लौट रहे थे और नशे में थे. उसी क्रम में दुर्घटना हुई. एक पुलिस कर्मी ने बताया कि उन्हें किसी ट्रक ने नहीं मारा है ये लोग खड़ा गाड़ी में जाकर धक्का मार दिये हैं.
कार व ट्रक में टक्कर,दो की मौत
फोटो अमित दास व ट्रेक पर हैेसंवाददाता,रांची/ रातू कमड़े के समीप कार व ट्रक में सीधी टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी,जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को रिम्स में भरती कराया गया है. सभी युवक पंडरा ओपी क्षेत्र के हेसल देवी मंडप रोड के निवासी हैं. घटना रात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement