21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा में पद मांगा नहीं, दिया जाता है : रघुवर

वरीय संवाददाता, रांची झारखंड में मुख्यमंत्री के प्रमुख दावेदारों में से एक भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा है कि उनकी पार्टी में पद मांगा नहीं जाता, बल्कि दिया जाता है. अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री दास ने कहा कि मैं पार्टी का एक कार्यकर्ता हूं. भाजपा में पद […]

वरीय संवाददाता, रांची झारखंड में मुख्यमंत्री के प्रमुख दावेदारों में से एक भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा है कि उनकी पार्टी में पद मांगा नहीं जाता, बल्कि दिया जाता है. अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री दास ने कहा कि मैं पार्टी का एक कार्यकर्ता हूं. भाजपा में पद मांगा नहीं जाता. यहां पद दिया जाता है. दो से तीन दिनों के अंदर सारी बातें साफ हो जायेंगी. आदिवासी-गैर आदिवासी कोई मुद्दा नहीं है. यहां विकास की राजनीति होगी. राज्य की दिशा पार्टी तय करेगी. झारखंड की जनता ने भाजपा को बहुमत दिया है. अब पार्टी विकास देगी. एक सवाल के जवाब में श्री दास ने कहा कि झारखंड और जम्मू-कश्मीर ही नहीं, पूरे देश में मोदी लहर है. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय को काफी पहले भारत रत्न मिलना चाहिए था. उन्होंने कहा कि हमें कई जनप्रतिनिधियों के हारने का दुख है, लेकिन चुनाव में हार-जीत होती रहती है. अटल बिहारी वाजपेयी भी चुनाव हारे थे. हार से हम हतोत्साहित नहीं हैं.मरांडी का अब भी स्वागत श्री दास ने अन्य दलों के नेताओं का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा विचारधारा की पार्टी है और झारखंड का विकास चाहने वाले नेताओं का इसमें स्वागत है. यदि बाबूलाल जी को झारखंड की चिंता है, तो उनका अब भी भाजपा में स्वागत है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा में आरएसएस का कोई दखल नहीं होता होता है. सबके सुझाव से फैसले लिये जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें