रांची: सुबह के आठ बजे हैं. हरमू स्थित भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ता पहुंचने लगे हैं. कार्यालय की चहारदीवारी को गेंदा के फूलों की माला से सजाया गया है. गेट के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशाल कट आउट लगाया गया है. कार्यालय के पास मीडियाकर्मियों की भी भीड़ लगी है. कार्यालय के अंदर स्थित सभागार में स्क्रीन पर चुनाव परिणाम दिखाने की व्यवस्था की गयी है. धीरे-धीरे कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ती जा रही है.
लगभग 10 बजे कार्यालय के बाहर पार्टी के कमाल खान, रवींद्र राय, अजय मारू, प्रेम वर्मा, गामा सिंह, प्रतुल शाहदेव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता खड़े थे. शुरुआती रुझानों से उत्साहित होकर कार्यकर्ताओं ने सड़क पर नाचना शुरू कर दिया. इस दौरान जम कर आतिशबाजी की गयी. आतिशबाजी से उत्पन्न कचरे को तुरंत झाड़ू मार कर साफ किया जा रहा था. लड्ड भी बांटे जा रहे थे. गेट के पास महिला कार्यकर्ता शोभा सिंह, लक्ष्मी कुमारी, संध्या सिंह सहित अन्य रंगोली बना रही थी. रंगोली की आकृति कमल की थी.
अर्जुन मुंडा पहुंचे पार्टी कार्यालय
रांची: शाम पांच बजे के बाद भाजपा कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के अलावा गंगोत्री कुजूर व मेयर आशा लकड़ा पहुंचीं. हार के बावजूद अजरुन मुंडा ने मुस्कुराते हुए कार्यकर्ताओं को बधाई दी. भाजपा की विजयी प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर का स्वागत माला पहना कर एवं गुलाल लगा कर किया गया. गंगोत्री की जीत से भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं में भी काफी खुशी थी. उन्होंने गले लगा कर गंगोत्री को बधाई दी.