रांची: हटिया से भाजपा प्रत्याशी सीमा शर्मा ने मंगलवार को मतगणना स्थल पर ही मतों की संख्या में हुई गड़बड़ी को लेकर डीडीसी राहुल कुमार सिन्हा के समक्ष अपनी आपत्ति दर्ज करायी. श्रीमती शर्मा का कहना है कि आयोग द्वारा जो वोटिंग का आंकड़ा दिया गया है, उसमें बूथ संख्या 341 में कुल मतदान 609 दिखाया गया, लेकिन इवीएम से 303 वोट ही निकले.
वहीं बूथ संख्या 174 में 329 मतदाताओं की जगह 429 मतदाताओं का वोट निकला. उन्होंने कहा कि यह गड़बड़ी कैसे हो गयी? उन्होंने कहा कि पुनर्मतगणना करायी जाये, क्योंकि कहीं न कहीं इसमें पारदर्शिता नहीं अपनायी गयी है.
तभी डीडीसी ने बताया कि यह लिपिकीय भूल है. इसी वजह से आंकड़े में वैरिएशन आया है. हार का अंतर काफी ज्यादा है इसलिए पुनर्मतगणना कराने के बाद भी कुछ नहीं होगा. तब जाकर मामला शांत हुआ.