– दसवें राउंड के बाद केवल विजयी प्रत्याशी ही बच गयेवरीय संवाददाता रांची. सुबह के 8.30 बज रहे हैं. पंडरा मतगणना केंद्र परिसर में चहल-पहल है. काउंटिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. तभी 9.30 बजे सिल्ली प्रत्याशी अमित महतो अपने कुछ समर्थकों के साथ सिल्ली काउंटिंग हॉल पहुंचे. थोड़ी देर बाद हटिया से कांग्रेस प्रत्याशी आलोक दुबे भी आते दिखे. काफी देर तक काउंटिंग हॉल के बाहर खड़े रहे. इसके बाद काउंटिंग हॉल में अंदर गये कुछ देर बैठने के बाद फिर बाहर निकल आये. तभी नवीन जायसवाल भी पंडरा पहुंचे. वह सीधा काउंटिंग हॉल पहुंचे. वहीं कुर्सी में बैठ गये. घंटों बैठे रहे व आंकड़े पर गौर करते रहे. पल-पल की जानकारी लेते रहे. तभी आजम अहमद व अकलीमा खातून भी आयी. वो भी काउंटिंग हॉल में लगातार बैठी रही और तालिका पर नजर गड़ाये रहीं. जैसे ही 10 राउंड का परिणाम आया. परिणाम अपने पक्ष में न आता देख कई प्रत्याशी गायब हो गये. वहीं मांडर प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर, जीतू चरण राम, अमित महतो सुबह से ही डटे रहे. सीपी सिंह व विकास सिंह मुंडा अंतिम राउंड में अपने समर्थकों के साथ पहुंचे.
BREAKING NEWS
सुबह में दिखे तेवर में, परिणाम देखते ही निकल लिये(पंडरा मतगणना परिसर)
– दसवें राउंड के बाद केवल विजयी प्रत्याशी ही बच गयेवरीय संवाददाता रांची. सुबह के 8.30 बज रहे हैं. पंडरा मतगणना केंद्र परिसर में चहल-पहल है. काउंटिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. तभी 9.30 बजे सिल्ली प्रत्याशी अमित महतो अपने कुछ समर्थकों के साथ सिल्ली काउंटिंग हॉल पहुंचे. थोड़ी देर बाद हटिया से कांग्रेस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement