(तसवीर : सुनील गुप्ता की ) वरीय संवाददाता रांची. विधान सभा स्थित प्रदेश जदयू कार्यालय में ताला लटका रहा. जहां एक ओर भाजपा सहित अन्य पार्टी के कार्यालय में जश्न का माहौल था, वहीं यहां चारों ओर सन्नाटा पसरा था. कहीं से भी यह नहीं प्रतीत हो रहा था कि किसी पार्टी का प्रदेश कार्यालय है. कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लटका था, वहीं बरामदे से लेकर आसपास सन्नाटा पसरा था. यहां दिन भर ताला लटका रहा. प्रदेश प्रवक्ता जफर कमाल ने कहा कि कार्यालय सचिव रामजी प्रसाद के घर में अचानक काम आ जाने के कारण वह चले गये थे, इसलिए ताला लगाना पड़ा था.पार्टी ने ग्यारह सीटों पर खड़ा किया था उम्मीदवार पार्टी ने ग्यारह सीटों पर उम्मीदवार खड़ा किया था, इसमें छतरपुर, हुसैनाबाद, मांडु, डुमरी, बोकारो, गिरिडीह, राजमहल, बरकटा, बाघमारा, सिंदरी, जरमुंडी शामिल हैं. पार्टी को अपने एकमात्र विधायक सुधा चौधरी के जीतने की काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह भी जीत नहीं सकी. इसके अलावा पार्टी को बाघमारा, बरकटा, छतरपुर,मांडु व बोकारो से भी जीत की काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यहां भी कोई सफलता नहीं मिली है. पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि इन सभी जगहों पर हमें बेहतर वोट मिले हैं, आपसी गठबंधन बेहतर नहीं होने के कारण हमारी पराजय हुई है. उन्होंने कहा कि दो चार दिनों के अंदर इसकी समीक्षा होगी और इसके बाद रणनीति तय की जायेगी. पार्टी को एक बार फिर से बेहतर तालमेल के साथ खड़ा किया जायेगा और आनेवाले दिनों में इसकी बेहतर पहचान बनेगी. श्री कमाल ने कहा कि हम जनता के फैसले का पूरी तरह से स्वागत करते हैं.
BREAKING NEWS
प्रदेश जदयू कार्यालय में लटका रहा ताला
(तसवीर : सुनील गुप्ता की ) वरीय संवाददाता रांची. विधान सभा स्थित प्रदेश जदयू कार्यालय में ताला लटका रहा. जहां एक ओर भाजपा सहित अन्य पार्टी के कार्यालय में जश्न का माहौल था, वहीं यहां चारों ओर सन्नाटा पसरा था. कहीं से भी यह नहीं प्रतीत हो रहा था कि किसी पार्टी का प्रदेश कार्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement