कोलकाता. झारखंड में भाजपा के प्रदर्शन से उत्साहित पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि अब पश्चिम बंगाल की बारी है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सत्ता खोने के डर में रहने के बजाय पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने यहां एक सभा में कहा, ‘न तो मैं ज्योतिषी हूं और न ही सीबीआइ मेरे नियंत्रण में है, लेकिन मैं क्या कर सकता हूं? आपकी (ममता की) पार्टी के नेताओं की करतूतें ऐसी हैं कि उन्हें जेल जाना पड़ा. आपकी पार्टी के सांसद कुणाल घोष ने स्थिति बिगाड़ी. 2015 में भाग मुकुल भाग होगा, तो 2016 में भाग ममता भाग होगा.’ मुख्यमंत्री के खिलाफ ऐसी ही एक टिप्पणी को लेकर पहले तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी की आलोचनाओं का शिकार हुए सिंह ने कहा कि वह तब तक चुप नहीं बैठेंगे जब तक बंगाल से 2016 के विधानसभा चुनावों में भ्रष्ट और जनविरोधी तृणमूल कांग्रेस सरकार का सफाया नहीं हो जाये. उन्होंने कहा, ‘तृणमूल कांगे्रस के सांसद संसद में प्रधानमंत्री के सामने गुस्सा दिखाते हैं. मैं केवल यह कहना चाहता हूं कि आप (ममता) साहस दिखा कर खुद सीबीआइ दफ्तर क्यों नहीं जातीं और कहतीं कि आप घोटाले का पर्दाफाश करने स्वयं आयी हैं, जिसमें 17 लाख गरीब निवेशकों को ठग लिया गया.’
2016 में होगा ‘भाग ममता भाग’ : सिद्धार्थ
कोलकाता. झारखंड में भाजपा के प्रदर्शन से उत्साहित पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि अब पश्चिम बंगाल की बारी है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सत्ता खोने के डर में रहने के बजाय पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने यहां एक सभा में कहा, ‘न तो मैं ज्योतिषी हूं और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement