इटकी. क्षेत्र के निवर्तमान विधायक बंधु तिर्की को विधानसभा चुनाव में पार्टी बदलना महंगा पड़ा. कड़ी मेहनत व कार्यकताओं की फौज के बावजूद चुनाव में उन्हें पराजय मिली. उन्हें भाजपा प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर ने हराया. निवर्तमान विधायक श्री तिर्की की पहचान क्षेत्र सहित राज्य में एक तेज तर्रार विधायक के रूप में बनी थी. वर्ष 2004 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीत कर उन्हें पहली दफा विधायक बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच से अलग होकर श्री तिर्की ने झारखंड जनाधिकार मंच का गठन कर अपनी पहचान को क्षेत्र व राज्य में और मजबूत की. वर्ष 2009 में भारी मतों से जीत हासिल कर दूसरी बार विधायक बने. क्षेत्र से बराबर जुड़ाव रहने व आमलोगों के दुख में भागीदारी के कारण भी श्री तिर्की क्षेत्र में लोकप्रिय बने रहे. हालांकि श्री तिर्की की हार के संबंध में क्षेत्र में कई प्रकार की चर्चा जारी है. इसमें श्री तिर्की द्वारा कार्यकताओं की उपेक्षा सहित अन्य शामिल हैं. इसमें बंगाल की टीएमसी पार्टी से हाथ मिलाने व आम मतदाताओं तक चुनाव चिह्न की जानकारी नहीं पहुंचाने की चर्चा सबसे ऊपर है.मांडर विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों को मिले मतगंगोत्री कुजूर भाजपा – 56,100बंधु तिर्की – टीएमसी – 46595देवकुमार धान – निर्दलीय – 38801डॉ रविंद्र नाथ भगत – कांग्रेस – 20646सुखमणि तिग्गा – सपा- 8055हेमलता उरांव – निर्दलीय – 5320बुधवा उरांव – झामुमो- 2378सुनील उरांव – निर्दलीय – 1544
BREAKING NEWS
बंधु तिर्की को पार्टी बदलना महंगा पड़ा
इटकी. क्षेत्र के निवर्तमान विधायक बंधु तिर्की को विधानसभा चुनाव में पार्टी बदलना महंगा पड़ा. कड़ी मेहनत व कार्यकताओं की फौज के बावजूद चुनाव में उन्हें पराजय मिली. उन्हें भाजपा प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर ने हराया. निवर्तमान विधायक श्री तिर्की की पहचान क्षेत्र सहित राज्य में एक तेज तर्रार विधायक के रूप में बनी थी. वर्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement