नयी दिल्लीरेल पटरियों पर पिछले करीब चार वर्षो में 70 हजार से अधिक लोगों की मौत की सूचना मिली है. रेल पटरियों पर मौत के मामलों को रोकने के लिए जागरुकता फैलाने के लिए सरकार ने शैक्षणिक संस्थाओं, पंचायतों, एनजीओ, सामाजिक संगठनों आदि से पहल करने का आग्रह किया है.रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि रेल पटरियों पर मौत की बढती संख्या का कारण रेल पटरियों के आसपास आबादी का बढना, मोबाइल फोन और इलेक्ट्रानिक उपकरणों का उपयोग करते हुए लोगों का रेल पटरियों को पार करना शामिल है.रेल मंत्री ने कहा कि रेल पटरियों पर मौत के मामलों को कम करने के लिए रेलवे ने कई कदम उठाये हैं और इस विषय पर मदद मांगने के लिए राज्यों के पुलिस प्रमुखों की बैठक शीघ्र बुलायी जायेगी.सदन में सुनील बलिराम गायकवाड और राम चरित्र निषाद के प्रश्न के उत्तर में रेल मंत्री ने यह जानकारी दी.उन्होंने बताया कि रेल पटरियों पर साल 2011 में 14,973, 2012 में 16,336 और 2013 में 19997 लोगों की मौत हुई.मंत्री ने कहा कि इस वर्ष अक्तूबर तक 18,735 लोगों की मौत रेल पटरियों पर होने की सूचना मिली जिसमें से 5000 लोगों की मौत उत्तर रेलवे क्षेत्र में होने की सूचना मिली। पिछले करीब चार वर्षो में रेल पटरियों पर 70,041 लोगों की मौत की सूचना है.
BREAKING NEWS
चार वर्षो में रेल पटरियों पर 70 हजार से अधिक लोगों की मौत
नयी दिल्लीरेल पटरियों पर पिछले करीब चार वर्षो में 70 हजार से अधिक लोगों की मौत की सूचना मिली है. रेल पटरियों पर मौत के मामलों को रोकने के लिए जागरुकता फैलाने के लिए सरकार ने शैक्षणिक संस्थाओं, पंचायतों, एनजीओ, सामाजिक संगठनों आदि से पहल करने का आग्रह किया है.रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने लोकसभा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement