रांची : रांची वीमेंस कॉलेज के साइंस व आर्ट्स ब्लॉक में हर आने–जाने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है. छात्राओं, शिक्षिकाओं व कर्मचारियों पर भी नजर है. वे कब आते हैं, कब जाते हैं.
शिक्षिका कक्षाएं कैसे ले रही हैं. कक्षा में छात्राएं क्या कर रही हैं. हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. सुरक्षा के ख्याल से वीमेंस कॉलेज परिसर में सात सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.
कैमरे में रिकार्ड हर गतिविधियों को देखने के लिए कंट्रोल रूम बनाये गये हैं. साइंस ब्लॉक के मुख्य द्वार पर भी सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, जहां से परिसर के हर क्षेत्र की गतिविधि देखी जा सकती है.
तीन कॉलेजों में भी सीसीटीवी
मारवाड़ी कॉलेज, संत जेवियर्स कॉलेज व डोरंडा कॉलेज में भी सीसीटीवी लगाये गये हैं. यहां भी कैमरे से कॉलेज परिसर की हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. सभी क्लास रूम सहित प्राचार्य के कक्ष के बाहर कैमरे लगाये गये हैं. कंट्रोल रूम प्राचार्य के कक्ष में ही बनाया गया है.