रांची : 13 साल बाद भी लातेहार थाना मनिका बरवाडीह निवासी दुष्कर्म पीड़िता एस खातून (बदला हुआ नाम) को न्याय नहीं मिल पाया है. मनिका थाना के आइओ ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) लातेहार की अदालत में अंतिम रिपोर्ट (चार्ज शीट) दायर कर दुष्कर्म के आरोपी हाफिज रियाजुद्दीन को दोष मुक्त करार दिया है.
साथ ही अनुसंधान और केस डायरी बंद कर दी है. इसके बाद पीड़िता ने कोर्ट में आवेदन देकर पुलिस की रिपोर्ट पर सवाल खड़ा किया है. पीड़िता का कहना है कि अगर दुष्कर्म की घटना नहीं हुई, तो आखिर 12 साल का बच्चा समीर (बदला हुआ नाम) किसका बेटा है. यह मामला जीआर केस संख्या 364/2010 फिलहाल न्यायालय के विचाराधीन है.
–सतीशकुमार–