रांची : राज्य में बारिश की स्थिति अच्छी नहीं है. पिछले चार माह में औसत से कम बारिश हुई है. इसका असर खेती पर दिखने लगा है. कई जिलों में बिचड़ा भी नहीं गिराया जा सका है. बारिश नहीं होने के कारण गिराये गये बिचड़े भी नहीं फूट रहे हैं. इससे किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीर है.
कृषि विभाग ने मौसम की अनिश्चितता को देखते हुए वैकल्पिक कृषि योजना तैयार करने का निर्देश दिया है. इसके लिए एक नोडल पदाधिकारी बनाये गये.
– मनोजसिंह–