21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…रेड रोज पब्लिक स्कूल ने वनभोज का आयोजन किया

हेडलाइन…एकरूपता की भावना जगाती है पिकनिक प्रतिनिधि, विश्रामपुर(पलामू).विश्रामपुर नगर पंचायत मुख्यालय स्थित रेड रोज पब्लिक स्कूल द्वारा वनभोज का आयोजन किया गया़ यह वनभोज रजगुरआ पहाड़ की तलहटी में आयोजित किया गया था़ स्कूल प्रबंधन ने वनभोज स्थल पर बच्चों के मनोरंजन हेतु कई तरह की व्यावस्था की थी़ इसके अलावा कई तरह के खेलों […]

हेडलाइन…एकरूपता की भावना जगाती है पिकनिक प्रतिनिधि, विश्रामपुर(पलामू).विश्रामपुर नगर पंचायत मुख्यालय स्थित रेड रोज पब्लिक स्कूल द्वारा वनभोज का आयोजन किया गया़ यह वनभोज रजगुरआ पहाड़ की तलहटी में आयोजित किया गया था़ स्कूल प्रबंधन ने वनभोज स्थल पर बच्चों के मनोरंजन हेतु कई तरह की व्यावस्था की थी़ इसके अलावा कई तरह के खेलों का भी आयोजन किया था़ बच्चों ने मनोरंजन व खेल-कूद का भरपूर आनंद उठाया़ वनभोज में नगर उपाध्यक्ष अजय बक्सराय उर्फ बढकू सिंह सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए़ बढ़कू सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ मनोरंजन व खेल-कूद भी बच्चों के लिए बेहद जरूरी है़ वनभोज से छात्र-छात्राआंे में एकरूपता दिखाई देती है़, जो स्वस्थ समाज व मजबूत राष्ट्र के लिए आवश्यक है़ स्कूल के निदेशक राजन पांडेय ने कहा कि वनभोज का आयोजन बच्चों के मानसिक व बौद्धिक विकास को तेज करने के उद्देश्य से किया गया है़ स्कूल प्रबंधन प्रत्येक वर्ष इसी मकसद के साथ वनभोज का आयोजन करता है़ वनभोज में तीर्थराज सिंह, राजेश मार्शल, रामू वाजपेयी, नीरज सिंह, राघवेंद्र विश्वकर्मा, रामू वाजपेयी, दिलीप चौबे, अमरेश कुमार, बिरजू रावत, अमित कुमार, सुुशील कुमार सिंह, प्रियंका कुमारी, पल्लवी कुमार, कात्यायनी कुमारी सहित कई शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें