इसलामाबाद. पाकिस्तानी सेना का कहना है कि थल सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने कोर्ट मार्शल में मौत पानेवाले छह चरमपंथियों की सजा पर अमल को मंजूरी दे दी है. पाकिस्तानी सेना जनसंपर्क विभाग आइएसपीआर की ओर से जारी एक संक्षिप्त बयान में कहा गया है कि इन कैदियों को सैन्य अदालतों की ओर से फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है. विभाग की वेबसाइट पर इन खतरनाक चरमपंथियों के नाम उजागर नहीं किये गये हैं. दूसरी ओर गृह मंत्रालय के सूत्रों ने 17 ऐसे कैदियों के नाम उजागर किये हैं जिन्हें प्रधानमंत्री की ओर से मौत की प्रक्रि या की अनुमति दिये जाने के बाद फांसी दी जायेगी. आतंकवाद के आरोप में मौत की सजा पानेवाले इन 17 कैदियों में अकील उर्फ डॉ उस्मान, कामरान असलम, एहसान महान, मोहम्मद जाहिद, अहमद उर्फ रूसी, अरशद महमूद, गुलाम सर्बर, जुबैर अहमद, मोहम्मद आजम, मोहम्मद बहराम खान, डी हुसैन, मोहम्मद अली, राशिद महमूद, जलाल उर्फ बिदाल जलाल, अब्दुर रज्जाक शामिल है. उधर, आतंकवाद के मामलों में मौत की सजा पानेवाले कैदियों का विवरण संबंधित सचिव मंत्रालय ने शनिवार को बैठक बुलायी है.फांसी की सजा पर थी रोकपाकिस्तान में 2008 से फांसी की सजा पर रोक लगी हुई थी. इसके बाद से केवल एक सैनिक को कोर्ट मार्शल के बाद फांसी दी गयी थी. हालांकि, वहां की कोर्ट फांसी की सजा सुनाती रही है. गौरतलब है कि पेशावर के आर्मी स्कूल में मंगलवार को आतंकियों ने हमला कर दिया था, जिसमें 134 बच्चों समेत 148 लोगों की मौत हो गयी थी. पाकिस्तानी तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए इसे उत्तरी वजीरिस्तान में सेना की कार्रवाई का जवाब बताया था.
BREAKING NEWS
छह चरपंथियों के डेथ वारंट पर आर्मी चीफ की मुहर
इसलामाबाद. पाकिस्तानी सेना का कहना है कि थल सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने कोर्ट मार्शल में मौत पानेवाले छह चरमपंथियों की सजा पर अमल को मंजूरी दे दी है. पाकिस्तानी सेना जनसंपर्क विभाग आइएसपीआर की ओर से जारी एक संक्षिप्त बयान में कहा गया है कि इन कैदियों को सैन्य अदालतों की ओर से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement