27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्विज में जेवीएम श्यामली व डीपीएस के विद्यार्थी सफल

फोटो : सुनील रांची : कंप्यूटर सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित आइटी क्विज शुक्रवार को सेल प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया. सीनियर वर्ग में प्रथम जेवीएम, श्यामली के प्रांजल प्रसून व अनुभव आनंद, द्वितीय डीएवी कपिलदेव के आयुष दीवान व आशीष कुमार, तृतीय डीपीएस, रांची के निनाद सिन्हा और आयुष प्रिया रही. वहीं जूनियर वर्ग […]

फोटो : सुनील रांची : कंप्यूटर सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित आइटी क्विज शुक्रवार को सेल प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया. सीनियर वर्ग में प्रथम जेवीएम, श्यामली के प्रांजल प्रसून व अनुभव आनंद, द्वितीय डीएवी कपिलदेव के आयुष दीवान व आशीष कुमार, तृतीय डीपीएस, रांची के निनाद सिन्हा और आयुष प्रिया रही. वहीं जूनियर वर्ग में छह टीमें फाइनल में पहुंचीं. प्रथम डीपीएस, रांची के अंकित कुमार व अपूर्व नाथ, द्वितीय डीएवी बरियातू के सौरव मदन व कुमार हिमांशु, तृतीय डीपीएस, बोकारो के सिद्धार्थ लाल व दीपेश कुमार रहे. क्विज मास्टर निलेश सिन्हा व अर्चना शरण ने विद्यार्थियों से प्रश्न पूछा. क्विज दो भागों मंे संपन्न हुआ. भाग एक में प्रतियोगी कक्षा 8वीं से 10वीं तक के थे. भाग दो में 11वीं तथा 12वीं के विद्यार्थी शामिल थे. कुल 67 टीमों ने क्विज में भाग लिया. पुरस्कार वितरण समारोह में मेकन के सीएमडी एके त्यागी, निदेशक आइटी उमेश प्रसाद शाह, निदेशक वाणिज्य दीपक दत्ता, सेल के जीएम पीपी सेनगुप्ता, बीसी रॉय, बीके प्रसाद, आशुतोष गुप्ता व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें