27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेरोजगार प्राथमिक प्रशिक्षित शिक्षकों ने याचिका दायर की

रांची : झारखंड राज्य बेरोजगार प्राथमिक प्रशिक्षित शिक्षकों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में अपील याचिका दायर की गयी है. नेसार अहमद बनाम झारखंड सरकार की ओर से यह याचिका (डायरी संख्या 40930) दायर की गयी, जिसे न्यायालय ने स्वीकृत कर लिया है. संघ के अध्यक्ष देयानत हुसैन ने कहा है कि जिस तरह बिहार […]

रांची : झारखंड राज्य बेरोजगार प्राथमिक प्रशिक्षित शिक्षकों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में अपील याचिका दायर की गयी है. नेसार अहमद बनाम झारखंड सरकार की ओर से यह याचिका (डायरी संख्या 40930) दायर की गयी, जिसे न्यायालय ने स्वीकृत कर लिया है. संघ के अध्यक्ष देयानत हुसैन ने कहा है कि जिस तरह बिहार राज्य में 34540 शिक्षकों की सीधी नियुक्ति की गयी है, उसी तरह से झारखंड राज्य में बंटवारा के समय राज्य को 2100 पद पर एक तिहाई पद मिला है, जिसमें बेरोजगार प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति होनी है. श्री हुसैन ने कहा है कि राज्य सरकार की अनदेखी के कारण अब तक नियुक्ति नहीं हो पायी है. मजबूरन शिक्षकों को कोर्ट का सहारा लेना पड़ा. श्री हुसैन ने कहा है कि 21 दिसंबर 2014 को रांची जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के प्रांगण में दिन के 11 बजे से बैठक बुलायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें