23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रांतीय प्रधानाचार्य सम्मेलन सात फरवरी से

नगरऊंटारी (गढ़वा). स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में आगामी सात फरवरी से 10 फरवरी तक आयोजित होने वाले प्रांतीय प्रधानाचार्य सम्मेलन में 250 प्रधानाचार्य शामिल होंगे. सम्मेलन की सफलता को लेकर विद्या मंदिर के आचार्यों की बैठक प्रदेश सचिव मुकेश नंदन की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में अचार्यों को अलग-अलग विभाग का दायित्व दिया गया. […]

नगरऊंटारी (गढ़वा). स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में आगामी सात फरवरी से 10 फरवरी तक आयोजित होने वाले प्रांतीय प्रधानाचार्य सम्मेलन में 250 प्रधानाचार्य शामिल होंगे. सम्मेलन की सफलता को लेकर विद्या मंदिर के आचार्यों की बैठक प्रदेश सचिव मुकेश नंदन की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में अचार्यों को अलग-अलग विभाग का दायित्व दिया गया. आवास व्यवस्था का दायित्व सुभाष झा व पिंटू सिंह, भोजन की व्यवस्था कृष्ण कुमार पांडेय, परिवेश नीरज सिंह, आपूर्ति सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव, जल एवं स्वच्छता अंबुज कुमार, सत्येंद्र प्रजापति, स्मिता, ध्वनि प्रकाश व टेंट की व्यवस्था नंदलाल पांडेय, चिकित्सा की व्यवस्था अविनाश कुमार, बैठक की व्यवस्था रामकिशुन साहू, यातायात का प्रबंध योगेश कुमार, वंदना, साज-सजा व रंगमंचीय व्यवस्था आरती श्रीवास्तव, प्रियंका, जूही व रंजना सिन्हा को, स्वागत की जिम्मेवारी कौशलेंद्र झा, संगीता श्रीवास्तव को, प्रचार-प्रसार की व्यवस्था कौशलेंद्र झा, अधिकारी व्यवस्था अरुण कुमार, रेणु पाठक तथा कार्यालय की जिम्मेवारी जय प्रकाश चौधरी को दिया गया. प्रदेश सचिव ने सभी विभाग प्रमुखों को दायित्व बोध कराया तथा सजगता व तत्परता से सम्मेलन को सफल बनाने में सहयोग की अपील किया. बैठक में संरक्षक महेश प्रसाद साहू भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें