आरएस पुरा (जम्मू-कश्मीर). पाकिस्तान के पेशावर में आर्मी स्कूल बालसंहार में अपने बच्चों को खोने वाले अभिभावकों के साथ सहानुभूति जताते हुए भाजपा की नेता उमा भारती ने गुरुवार को कहा कि हर भारतीय, हर अभिभावक पाकिस्तान की घटना से क्षुब्ध है. पाकिस्तान वह देश है, जिसने आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया करायी और अब आतंकवाद का खतरा उसी पर मंडराने लगा है. पाकिस्तानी अभिभावकों के दर्द को कौन नहीं समझ सकता और भारत में भी अभिभावकों ने इस दर्द को समझा. उन्होंने (आतंकवादियों ने) कई निर्दोष बच्चों को भारत में भी मारा. भारती ने कहा कि अब दुनिया आतंकवाद के खतरे को समाप्त करने के लिए एकजुट होगी. उन्होंने कहा, ‘हम 26 जनवरी, 1992 को लाल चौक गये और वहां तिरंगा फहराया. मैंने अटल बिहारी वाजपेयी से कहा कि अगर वह मुझे अनुमति दें तो मैं लाहौर और कराची में भी तिरंगा फहरा दूं.’ कहा कि भाजपा ने कभी भी सांप्रदायिक या जाति की राजनीति में विश्वास नहीं किया, बल्कि यह एकमात्र पार्टी है जिसने विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ा है.
पाकिस्तान में लौट आया है आतंकवाद का खतरा : उमा
आरएस पुरा (जम्मू-कश्मीर). पाकिस्तान के पेशावर में आर्मी स्कूल बालसंहार में अपने बच्चों को खोने वाले अभिभावकों के साथ सहानुभूति जताते हुए भाजपा की नेता उमा भारती ने गुरुवार को कहा कि हर भारतीय, हर अभिभावक पाकिस्तान की घटना से क्षुब्ध है. पाकिस्तान वह देश है, जिसने आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया करायी और अब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement