रांची: झारखंड के एक निर्दलीय विधायक ने आज झामुमो को बिना शर्त समर्थन दिया जहां राज्य में नौवीं सरकार बनाने के लिहाज से गठबंधन बनाने के लिए शिबू सोरेन के नेतृत्व वार्टी पार्टी संख्या बल जुटाने की जोड़-तोड़ में है.
विधायक बिदेश सिंह ने झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन के आवास पर कहा, ‘‘मैंने समर्थन का पत्र झामुमो नेतृत्व को सौंप दिया.’’ पांकी से विधायक सिंह ने कहा, ‘‘मैंने पलामू पिछड़े क्षेत्र पर विशेष ध्यान देने के साथ राज्य के चहुंओर विकास के हित में समर्थन दिया है.’’ एक दिन पहले ही झामुमो के नेता हेमंत सोरेन ने कहा था कि उन्हें 41 से ज्यादा विधायकों का समर्थन प्राप्त है. हेमंत के मुख्यमंत्री बनने की प्रबल संभावना है.
इस बीच मार्क्सिस्ट कॉर्डिनेशन कमेटी के एकमात्र विधायक अरुप चटर्जी ने कहा कि सोरेन ने उनसे बातचीत कर समर्थन मांगा था. उन्होंने कहा, ‘‘मैं अब कोई फैसला लेने से पहले अपने पार्टी नेताओं की सलाह के लिए उनसे संपर्क साध रहा हूं.’’ एकमात्र भाकपा (एमएल-लिबरेशन) विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा, ‘‘मैं विपक्ष में बैठूंगा.’’ कांग्रेस और राजद ने पहले ही नये गठबंधन के लिए झामुमो को समर्थन देने की घोषणा कर दी है. तीनों दलों के विधायकों की कुल संख्या 36 है और 82 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत हासिल करने के लिए गठबंधन निर्दलीय तथा छोटे दलों से समर्थन की आस में हैं.