विधायकों के साथ रांची पहुंचे हेमंत सोरेन, आंकड़ा जुटाने में लगे
कांग्रेस के साथ गंठबंधन कर और राज्य में सरकार बनाने की सहमति लेकर झामुमो नेता हेमंत सोरेन अपने विधायकों के साथ दिल्ली से रांची लौट आये हैं. उनके साथ कांग्रेस के नेता भी रांची पहुंचे हैं. इसके साथ ही अब सरकार के लिए आवश्यक आंकड़े जुटाने का प्रयास तेज हो गया.
शिबू सोरेन के आवास पर देर रात तक कांग्रेस, झामुमो और राजद के विधायकों ने बैठक की. पर इस बैठक में कोई भी निर्दलीय विधायक नहीं पहुंचा. निर्दलीयों ने पहले सरकार को समर्थन देने की बात कही थी. पर अब उन्होंने खेल दिखाना शुरू कर दिया है. सरकार में भागीदारी को लेकर दबाव बनाने लगे हैं.
रांची : दिल्ली से रांची पहुंचते ही हेमंत सोरेन सरकार के लिए आवश्यक आंकड़ा जुटाने में लग गये. सरकार को समर्थन देने की बात कहनेवाले निर्दलीयों ने अब सरकार में हिस्सेदारी के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया है. खबर है कि हेमंत सोरेन ने निर्दलीयों से बात भी की. उन्हें मनाने की कोशिश की.
ताजा परिस्थितियों पर विचार करने और सरकार का खाका तैयार करने को लेकर शनिवार देर रात झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन के मोरहाबादी स्थित आवास पर कांग्रेस, झामुमो और राजद के विधायकों की बैठक हुई. बैठक में कांग्रेस और राजद ने अपने-अपने विधायकों का समर्थन पत्र हेमंत सोरेन को सौंप दिया.
हेमंत के नेतृत्व में बननेवाली सरकार को फिलहाल 36 विधायकों का समर्थन मिल गया है. आवश्यक आंकड़ा तक पहुंचने के लिए और छह विधायकों की आवश्यकता है.
इसके लिए निर्दलीयों की आवश्यकता पड़ेगी. बैठक में निर्दलीयों को भी शामिल होना था. पर कोई निर्दलीय नहीं पहुंचा. वे सरकार में हिस्सेदारी को लेकर लगातार दबाव बना रहे हैं.
शीघ्र पेश करेंगे दावा
इससे पहले दिल्ली से लौटने के बाद हेमंत सोरेन ने कहा : सरकार बनाने के लिए शीघ्र ही दावा पेश किया जायेगा. जब तक पूर्ण बहुमत नहीं आयेगा, सरकार बनाने नहीं जा रहे हैं. सरकार गिराने के बाद से ही झामुमो लगातार इस प्रयास में लगा रहा है कि राज्य में लोकतांत्रिक सरकार का गठन हो.
इसी के तहत एक बार फिर लोकतांत्रिक व्यवस्था बहाल करने का प्रयास चल रहा है. उन्होंने कहा : बहुमत के लिए 41 विधायकों की जरूरत है. इससे अधिक की भी जरूरत होगी. यह संख्या प्राप्त कर लेंगे. समय आने पर पता चल जायेगा. यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस ने अकेला छोड़ दिया है, उन्होंने कहा : सब अपनी भूमिका में काम कर रहे हैं.
समर्थन जुटाने के बाबत कांग्रेस बेहतर बतायेगी. हेमंत सोरेन ने कहा : मंत्री पद के लिए कोई मारामारी नहीं है. पहले सरकार का गठन होगा, इसके बाद सब ठीक हो जायेगा. राष्ट्रपति शासन का हाल सबको पता है.
कांग्रेस, राजद से बात हुई
हेमंत ने बताया : दिल्ली में कांग्रेस के आला नेताओं, राजद प्रमुख और विधायकों से सरकार के संबंध में बात हुई है. सभी लोकतांत्रिक व्यवस्था बहाल करना चाहते हैं. झारखंड कांग्रेस के प्रभारी ने आश्वस्त किया है कि अगर झामुमो राज्य में सरकार गठन का प्रयास करती है, तो पार्टी अपना सहयोग और समर्थन देगी. राजद के लालू प्रसाद के साथ भी कई दौर की बैठक हुई है. उन्होंने भी सरकार बनाने में सहयोग देने का भरोसा दिया है. निर्दलीय विधायक भी सरकार बनाने के पक्ष में है.
सबसे करेंगे बात
हेमंत सोरेन ने कहा : हम चाहते हैं कि आवश्यक बहुमत से भी अधिक आंकड़ा हो. सरकार सबकी सहमति से बने. इसके लिए अन्य दलों से भी बात करेंगे. क्या आजसू और झाविमो से भी बात करेंगे, इस पर हेमंत ने कहा : सभी दलों से करेंगे. बातचीत में उनसे आग्रह करेंगे कि दलगत भावना से ऊपर उठ कर राज्य हित में सरकार गठन में सहयोग दें.
कई स्टेप बाकी हैं
उन्होंने बताया कि कांग्रेस के साथ कई मुद्दों पर सहमति बनी है. 2014 का लोकसभा चुनाव झामुमो और कांग्रेस साथ मिल कर लड़ेंगे. 10 सीटों पर कांग्रेस और चार सीटों पर झामुमो चुनाव लड़ेगा. राजद की आपत्ति पर हेमंत ने कहा : उनसे बात होगी और रास्ता निकल आयेगा.
हेमंत ने कहा कि अभी सरकार गठन में कई स्टेप बाकी है. सभी सहयोगी दल से बात करनी है. बहुमत सिद्ध करने की बात है. चुनौतियां भी है. इससे पार्टी नहीं डरती और चुनाव से भी नहीं.
कैसे मुहिम चला रहे हैं निर्दलीय
रांची पहुंचते ही बंधु तिर्की और चमरा लिंडा जेल में मधु कोड़ा से मिलने पहुंचे. निर्दलीयों को एकजुटता के साथ बात रखने पर सहमति बनी. बंधु तिर्की ने बताया, मधु कोड़ा के कुछ इश्यू हैं. इस पर भी हेमंत सोरेन को ध्यान देना होगा.
– समर्थन के लिए सभी की भावना को देखना होगा.
– देर रात तक शिबू के आवास पर कांग्रेस, झामुमो और राजद विधायकों की बैठक हुई. पर इसमें कोई भी निर्दलीय शामिल नहीं हुआ
– चर्चा है कि हरिनारायण राय को अपने भाई के लिए बोर्ड-निगम में एक सीट चाहिए
– यह भी चर्चा है कि विदेश सिंह ने जेएसएमडीसी पर दावेदारी की है
क्या हुआ दिन भर
1.55 बजे : हेमंत सोरेन, चंपई सोरेन, सुबोधकांत सहाय, राजेंद्र सिंह, ददई दुबे, सरफराज अहमद, बंधु तिर्की, चमरा लिंडा रांची पहुंचे. हेमंत एयरपोर्ट से सीधे शिबू सोरेन से मिलने मोरहाबादी स्थित उनके आवास पहुंचे. 3.00 बजे मधु कोड़ा से मिलने जेल पहुंचे बंधु तिर्की और चमरा लिंडा. शाम 7.00 बजे शिबू सोरेन के आवास पर कांग्रेस, झामुमो और राजद के नेताओं की बैठक शुरू. रात 10.15 बजे बैठक समाप्त
क्या कहा निर्दलीय विधायकों ने
कांग्रेस और झामुमो की जिम्मेवारी है कि वह निर्दलीयों से बात करें. निर्दलीयों के स्वाभिमान को ठेस नहीं पहुंचे. हमारे साथ हरिनारायण राय, चमरा लिंडा और विदेश सिंह ने समर्थन पत्र दिया है और अपनी भावना से अवगत कराया है.
निर्दलीयों को भी सरकार में प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए. कांग्रेस और हेमंत पर निर्भर है कि वह किस निर्दलीय विधायक से बैटिंग, बॉलिंग और फिल्डिंग कराते हैं. हम चुनाव में जाने से नहीं डरते हैं.
बंधु तिर्की, विधायक
फिलहाल बातचीत नहीं हुई है. क्षेत्र के विकास की बात होती है, तो समर्थन दूंगी.
गीता कोड़ा
मेरा समर्थन क्षेत्र की जनता की इच्छा की शर्त पर ही तय होगा.
एनोस एक्का
झामुमो को समर्थन पत्र पहले ही भेज दिया था. कोई शर्त भी नहीं रखी है.
विदेश सिंह
राजद : लालू ने समर्थन पत्र देने को कहा
राजद विधायक अन्नपूर्णा देवी ने कहा : हेमंत सोरेन को हमारी पार्टी का समर्थन है. राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद से बात हो गयी है. उन्होंने हेमंत सोरेन को समर्थन पत्र देने को कहा है. हम सरकार के समर्थन में हैं. अब आगे हेमंत सोरेन को निर्णय करना है. दूसरी पार्टियां का समर्थन उन्हें जुटाना है. देर शाम अन्नपूर्णा झामुमो की बैठक में शामिल भी हुईं.