31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला मत्स्य पदाधिकारी गिरफ्तार

पूर्व विधायक के पुत्र से मांगी थी रिश्वतरांची : निगरानी विभाग ने शनिवार की शाम लगभग छह बजे रांची के जिला मत्स्य पदधिकारी मनोज कुमार को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. वह अपने कार्यालय में सिल्ली के पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह मुंडा के बेटे बिशुदेव सिंह मुंडा से 16 हजार रुपये रिश्वत ले रहे […]

पूर्व विधायक के पुत्र से मांगी थी रिश्वत
रांची : निगरानी विभाग ने शनिवार की शाम लगभग छह बजे रांची के जिला मत्स्य पदधिकारी मनोज कुमार को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. वह अपने कार्यालय में सिल्ली के पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह मुंडा के बेटे बिशुदेव सिंह मुंडा से 16 हजार रुपये रिश्वत ले रहे थे.

सोनाहातू निवासी बिशुदेव सिंह मुंडा को वहां तालाब का काम मिला था. 57 हजार रुपये के बिल का भुगतान बकाया था. भुगतान के लिए जिला मत्स्य पदाधिकारी ने 16 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. रिश्वत नहीं देने पर बिल का भुगतान नहीं कर रहे थे. श्री मुंडा ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की.

प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाये जाने पर निगरानी की टीम मत्स्य कार्यालय के बाहर पहुंची. बिशुदेव सिंह मुंडा ने रिश्वत देने के बाद जैसे ही इशारा किया, निगरानी के अफसरों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. टीम में डीएसपी महेंद्र सिंह, मजिस्ट्रेट अमित कुमार, इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद व हरदेव नारायण मंडल समेत पुलिस के जवान शामिल थे.

टीम ने मनोज कुमार के कार्यालय और आवास की भी तलाशी ली. निगरानी की टीम आरोपी पदाधिकारी से देर पूछताछ कर रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें