28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परेशान पाक खिलाड़ी खेलना नहीं चाहते

कराची. पाक के पूर्व क्रिकेट कप्तान यूनुस खान का मानना है कि पेशावर हमले के बाद खिलाड़ी इस कदर स्तब्ध हैं कि उनके लिये न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथा वनडे खेलना बहुत मुश्किल हो गया. यूनुस ने कहा कि जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिल ह्यूज की हाल ही में मौत हुई थी, तब भी हम सभी इतने […]

कराची. पाक के पूर्व क्रिकेट कप्तान यूनुस खान का मानना है कि पेशावर हमले के बाद खिलाड़ी इस कदर स्तब्ध हैं कि उनके लिये न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथा वनडे खेलना बहुत मुश्किल हो गया. यूनुस ने कहा कि जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिल ह्यूज की हाल ही में मौत हुई थी, तब भी हम सभी इतने गमगीन थे कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में एक दिन का खेल स्थगित कर दिया गया था. समझा जा सकता है कि इस आतंकवादी हमले ने हमारा क्या हाल किया होगा. भारत में बड़े हमले की फिराक में आतंकी! सिडनी और पेशावर में आतंकी हमले के बाद गृह मंत्रालय ने राज्यों से अगले दो माह तक हर तरीके से अलर्ट रहने को कहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की यात्रा के मद्देनजर खुफिया एजेंसियां पहले से ही सतर्क करने की बात कह चुकी थीं, लेकिन एक दिन पहले सिडनी और पेशावर की घटना के बाद विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिये गये हैं. गृह मंत्रालय ने फौरी सलाह जारी करते हुए दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, जयपुर और कोलकाता के स्कूलों को सचेत रहने को कहा है. साथ ही मंत्रालय के अधिकारी स्कूलों की सुरक्षा को लेकर एक स्थायी दिशा-निर्देश तैयार करने में जुटे हुए हैं. बताया जा रहा है कि आपात स्थिति के लिए अलार्म की व्यवस्था हर स्कूलों में करवायी जायेगी. उन चुनिंदा स्कूलों को अलग से हिदायत दी जायेगी, जिनमें विदेशी राजनियकों के बच्चे पढ़ते हैं. स्कूलों से कहा गया है कि वे पूरे दिन अपने गेट बंद रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें