रांची: शालिनी सिंह ने ज्वेलरी सेट जीता. इसी तरह सुबोध ठाकुर ने होंडा एक्टिवा स्कूटी जीत ली. 32 इंच की एलक्ष्डी जीती प्रमोद कुमार ने. इन सभी ने प्रभात खबर के खरीदारी उत्सव 2014 में भाग लिया था. खरीदारी उत्सव में प्रभात खबर के पार्टनर बने प्रतिष्ठानों से खरीदारी की थी. उन्हें मेगा ड्रॉ में ये इनाम जीतने का मौका मिला.
प्रभात खबर खरीदारी उत्सव का मेगा ड्रॉ सोमवार को निकाला गया. इस दौरान पार्टनर बने प्रतिष्ठानों के संचालकों ने ड्रॉ निकाला. त्योहारों के दौरान आयोजित खरीदारी उत्सव में लगभग डेढ़ लाख लोगों ने हिस्सा लिया था. लोगों ने अपनी पसंद की खरीदारी कर प्रभात खबर की तरफ से इनाम जीतने का मौका पाया. मेगा ड्रॉ से पहले पांच डेली ड्रॉ व पांच साप्ताहिक ड्रॉ भी निकाले जा चुके हैं. इनमें भी 100 लोगों को इनाम मिल चुके हैं. इसमें एलक्ष्डी, मोबाइल जैसे इनाम शामिल थे. हर विजेता को आयोजन के टाइटल स्पांसर इंजन सरसों तेल द्वारा पांच लीटर सरसों तेल दिया जा रहा है.
आयोजकों ने खरीदारी उत्सव की जम कर सराहना की. वूल हाउस मार्ट के मदन सेन कुजारा ने कहा कि प्रभात खबर का यह प्रयास काफी सराहनीय है. प्रभात खबर हमेशा नये-नये तरीकों से ग्राहकों के लिए योजनाएं पेश करता रहा है. इसका लाभ सभी को मिलता है. होराइजन होंडा के संचालक सचित जैन ने कहा कि ड्रॉ तो कई सारे होते हैं, लेकिन जैसे ही प्रभात खबर का नाम उसमें जुड़ जाता है, उसकी वैल्यू बढ़ जाती है. एस मार्ट के सुभाष वर्मा ने कहा कि यह अनोखी योजना प्रभात खबर ने सबसे पहले शुरू की, फिर सबने इसे कॉपी करना शुरू कर दिया है. त्रिभुवन संस के संचालक प्रदीप कुमार ने कहा कि प्रभात खबर द्वारा बेहतरीन सर्विस दी जाती है.
सुधा मोटर्स के अभिषेक सिंह ने कहा कि प्रभात खबर की योजना से जुड़ कर अच्छा लगा. इस योजना का कई लोगों ने लाभ उठाया. ग्रीन इस्टेट के शंकर कुमार ने कहा कि पहली बार वे इसमें शामिल हुए हैं, लेकिन इसका काफी जबरदस्त रिस्पांस मिला. प्रभात खबर ने अपने रिकार्ड के अनुसार ही बेहतरीन योजना चलायी. इनके अलावा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के मो इरफान, नोरा फोटो लैब के अंकुर गाड़ोदिया, पॉल ऑप्टिशियन के शिवेंदू पॉल, द मेवा शॉप के सिद्धार्थ, त्रिवेणी इंफ्राटेक के मुकेश पांडेय, सुख-समृद्धि के नीरज सहाय, रामपुरिया गारमेंट्स के राजकुमार ने भी अपनी बातें रखीं. प्रभात खबर के कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता ने सभी पार्टनर को इसमें शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया. प्रभात खबर के स्टेट एडिटर (झारखंड) अनुज सिन्हा ने इस तरह के आयोजन आगे भी करने की बात कही. कार्यक्रम में स्थानीय संपादक विजय पाठक, बिजनेस हेड (झारखंड) विजय बहादुर, विज्ञापन हेड राजीव मंडल समेत अन्य लोग उपस्थित थे.