19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा जेल ब्रेक : जेल आइजी ने जांच रिपोर्ट गृह सचिव को सौंपी जेल ब्रेक नहीं, पुलिस कस्टडी से भागे थे बंदी

जमशेदपुर: जेल आइजी शैलेंद्र भूषण ने चाईबासा जेल ब्रेक की जांच रिपोर्ट गृह सचिव को सौंप दी. रिपोर्ट में कहा है कि मंगलवार (नौ दिसंबर) को चाईबासा कोर्ट हाजत से बंदियों को लेकर जेल पहुंची दोनों स्कॉर्ट पार्टी कैदी वैन के जेल परिसर में घुसने के बाद चली गयी थी. घटना के दिन वैन में […]

जमशेदपुर: जेल आइजी शैलेंद्र भूषण ने चाईबासा जेल ब्रेक की जांच रिपोर्ट गृह सचिव को सौंप दी. रिपोर्ट में कहा है कि मंगलवार (नौ दिसंबर) को चाईबासा कोर्ट हाजत से बंदियों को लेकर जेल पहुंची दोनों स्कॉर्ट पार्टी कैदी वैन के जेल परिसर में घुसने के बाद चली गयी थी. घटना के दिन वैन में उस दिन 55 बंदी लाये गये थे.

35 बंदी वैन से उतर कर अंदर चले गये. इस दौरान पुलिस कस्टडी से भाग रहे दो बंदियों की गोली लगने से मौत हुई. तीन घायल हुए और 15 बंदी भागने में सफल हुए. पुलिस फोर्स के वरीय पदाधिकारियों ने बंदियों के भागने के दौरान सही तरीके से निर्णय नहीं लिया. हंगामा होने पर पुलिस वैन का गेट बंद कर सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं किया. हाजत प्रभारी ने प्राथमिकी में भले ही पाउडर फेंकने की बात कही है, लेकिन आइजी को दिये गये बयान में पाउडर जैसी किसी बात का उल्लेख नहीं किया है. इस तरह के दो विरोधाभास बयान दिया.

स्कॉर्ट पार्टी यदि जेल गेट पर रुकी रहती, तो जेल से कैदी भागने में सफल नहीं होते. जेल परिसर के मुख्य गेट पर ताला नहीं लगने और स्कॉर्ट पार्टी के तत्काल चले जाने से बंदी भागने में सफल हुए. चाईबासा जेल अधीक्षक भागीरथ कारजी ने जिले के एसपी को पत्र लिख कर 17 बंदियों के बारे में जानकारी मांगी है. हाजत प्रभारी ने अब तक जेल प्रशासन को लिखित रूप से बंदियों के बारे में कोई सूचना नहीं दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें