वित्त समिति ने चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के मानदेय में भी की बढ़ोतरीरांची विवि वित्त समिति की बैठक मुख्य संवाददातारांची. रांची विवि वित्त समिति ने विवि में अनुबंध पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों के मानदेय में सशर्त बढ़ोतरी कर दी है. पांच वर्ष या इससे अधिक के विवि कार्य में अनुभव हासिल करनेवाले ऑपरेटरों का मानदेय 12 हजार रुपये से 14 हजार 700 रुपये किये गये, जबकि पांच वर्ष से कम अनुभव वाले ऑपरेटरों का मानदेय 12 हजार से 13 हजार रुपये किये गये. कुलपति डॉ एलएन भगत की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में इलेक्ट्रिशियन व प्लंबर का मानदेय 4872 रुपये से बढ़ा कर 6400 रुपये किये गये. आठ स्वीपर, जिनका मानदेय 3302 रुपये है, उनका मानदेय अब 4117 रुपये किया गया. जिन कर्मचारियों को 5278 रुपये मिल रहे हैं, उनके मानदेय में 500 रुपये की बढ़ोतरी की गयी. इसी प्रकार चार वैसे कर्मचारी जिनका मानदेय 3406 रुपये है, इसमें बढ़ोतरी करते हुए 5278 रुपये कर दिया गया. बैठक में अन्य एजेंडों पर अगली बैठक में विचार करने का निर्णय लिया गया. समिति की अनुशंसा पर अंतिम मुहर सिंडिकेट की बैठक में लगेगी. आज की बैठक में वित्त परामर्शी, वित्त पदाधिकारी, डॉ यूसी मेहता, डॉ सरस्वती मिश्र, डॉएके चट्टोराज सहित आमंत्रित सदस्य के रूप में रजिस्ट्रार उपस्थित थे.
विवि कंप्यूटर ऑपरेटरों का मानदेय बढ़ा
वित्त समिति ने चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के मानदेय में भी की बढ़ोतरीरांची विवि वित्त समिति की बैठक मुख्य संवाददातारांची. रांची विवि वित्त समिति ने विवि में अनुबंध पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों के मानदेय में सशर्त बढ़ोतरी कर दी है. पांच वर्ष या इससे अधिक के विवि कार्य में अनुभव हासिल करनेवाले ऑपरेटरों का मानदेय 12 हजार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement