23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 महिला समूहों को 12.50 लाख का ऋण

3 महिला को पासबुक देते शाखा प्रबंधक.कुडू (लोहरदगा). झारखंड ग्रामीण बैंक कुडू शाखा ने शिविर लगा कर शंखधान महिला विकास मंडल कुडू से जुड़ी 25 महिला समूहों के बीच राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत 12 लाख 50 हजार रुपये का ऋण दिया. झारखंड ग्रामीण बैंक के रीजनल मैनेजर मुकेश वर्मा ने कहा कि […]

3 महिला को पासबुक देते शाखा प्रबंधक.कुडू (लोहरदगा). झारखंड ग्रामीण बैंक कुडू शाखा ने शिविर लगा कर शंखधान महिला विकास मंडल कुडू से जुड़ी 25 महिला समूहों के बीच राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत 12 लाख 50 हजार रुपये का ऋण दिया. झारखंड ग्रामीण बैंक के रीजनल मैनेजर मुकेश वर्मा ने कहा कि महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने व उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए बैंक तत्पर है. महिला समूह से जुड़ी अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष के नाम संयुक्त खाता खोला गया है. अध्यक्ष एवं सचिव के हस्ताक्षर से खाता से राशि की निकासी की जा सकती है. जेएसएलपीएस के प्रदेश कार्यक्रम मैनेजर रणजीत गुप्ता ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर होने पर पूरा परिवार खुशहाल होगा. महिलाएं अपने घर पर तरह-तरह उत्पाद बना सकती हैं. मिशन का उद्देश्य है कि महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जाये. महिलाएं इस योजना का लाभ लें. 25 महिला समूह से जुड़ी प्रत्येक महिला समूह को 50-50 हजार रुपये का ऋण दिया गया. मौके पर जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम मैनेजर सुशील कुमार दास, कार्यक्रम मैनेजर अरुण उपाध्याय, झारखंड ग्रामीण बैंक के कुडू शाखा प्रबंधक सुनील कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें