रांची: झारखंड में नयी सरकार के गठन का फैसला हो गया है. खबर है कि नयी सरकार आठ जुलाई को शपथ ले सकती है. पर ज्योतिषियों के अनुसार शपथ के लिए आठ जुलाई की तिथि शुभ नहीं है. आठ को शपथ लेने से सरकार का कार्यकाल पूरा नहीं होने की आशंका है. 10 जुलाई की तिथि शुभ है.
ज्योतिषि अजय मिश्र ने कहा कि नयी सरकार के लिए 10 जुलाई का दिन शुभ रहेगा. शपथ ग्रहण में समय भी काफी महत्वपूर्ण होता है. अगर दिन के 10 बजे से 12 बजे के बीच सरकार शपथ लेती है, तो सरकार के लिए शुभ होगा. ग्रहों की स्थिति शुभ है.
10 का दिन शुभ : ज्योतिषी सुनील वर्मन ने बताया कि शपथ ग्रहण के लिए 10 जुलाई का दिन शुभ होगा. इस दिन पुष्य नक्षत्र मिल रहा है और रथ यात्र भी है. 10 को अभोज्य दिन भी रहता है. इस दिन शुभ कार्य किये जाते हैं. इस दिन सिंह लगन भी है.
स्थायी सरकार के लिए 10 का दिन शुभ : ज्योतिष कौशल कुमार मिश्र ने कहा कि सरकार के शपथ ग्रहण के लिए 10 जुलाई का दिन काफी अच्छा है. इस दिन पुश्य नक्षत्र है इसलिए यह दिन स्थायी सरकार के लिए शुभ होगा.