फोटो- अनगड़ा1 एवं 2- आइटीआई में हंगामा व तालाबंदी करते लोगआइटीआई में तालाबंदीप्रबंधन के लोगों से किया दुर्व्यवहारआर्थिक शोषण करने का आरोपअनगड़ा. अनगड़ा आइटीआई बेरवाड़ी में मंगलवार को आदिवासी मूलवासी छात्र संघ ने प्रबंधन की कथित मनमानी के खिलाफ हंगामा किया़ इसके बाद आइटीआई में तालाबंदी कर दी गयी. इस दौरान प्रबंधन के लोगों के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया. संघ का आरोप था कि आइटीआई प्रबंधन छात्रों का मानसिक व आर्थिक शोषण कर रहा है़ छात्रों से अनर्गल शुल्क लिया जा रहा है़ शुल्क नहीं जमा करने पर छात्रों को फेल कर देने की धमकी दी जाती है़ आइटीआई के छात्रों से ही यहां शिक्षक का काम लिया जा रहा है़ पिछले दिनों प्रबंधन की प्रताड़ना से तंग आकर चतरा टुंगरीटोला के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली थी. मौके पर लोगों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की़ छात्र संघ के अनुसार, आइटीआई में पढ़ा रहे अरुण कुमार ने स्वीकार किया कि वह आइटीआई का छात्र है व प्रबंधन के कहने पर छात्रों को पढ़ाता है़ इस अवसर पर मौजूद छात्र नेता कमलेश राम ने कहा कि जबतक प्रबंधन अपने रवैये में सुधार नहीं करेगा, आइटीआई में तालाबंदी जारी रहेगी़ इस अवसर पर संजय गुप्ता, महावीर करमाली, रामादो महतो, विजय साहू, रंजीत कुमार, मुकेश कुमार व विजय साहू सहित अन्य मौजूद थे़ इधर, आइटीआई प्रबंधन ने अनगड़ा थाना से सुरक्षा की मांग की है़
BREAKING NEWS
प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ हंगामा
फोटो- अनगड़ा1 एवं 2- आइटीआई में हंगामा व तालाबंदी करते लोगआइटीआई में तालाबंदीप्रबंधन के लोगों से किया दुर्व्यवहारआर्थिक शोषण करने का आरोपअनगड़ा. अनगड़ा आइटीआई बेरवाड़ी में मंगलवार को आदिवासी मूलवासी छात्र संघ ने प्रबंधन की कथित मनमानी के खिलाफ हंगामा किया़ इसके बाद आइटीआई में तालाबंदी कर दी गयी. इस दौरान प्रबंधन के लोगों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement