19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा : लेवी की राशि के साथ होटल संचालक गिरफ्तार

मझिआंव(गढ़वा): मझिआंव पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को सुबह पूर्वाह्न् 10 बजे करबला के पास स्थित एक होटल से टीपीसी के उग्रवादी को दी जानेवाली लेवी के 20 हजार रुपये की राशि बरामद की है. इस मामले में होटल संचालक बसंत राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी निरंजन […]

मझिआंव(गढ़वा): मझिआंव पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को सुबह पूर्वाह्न् 10 बजे करबला के पास स्थित एक होटल से टीपीसी के उग्रवादी को दी जानेवाली लेवी के 20 हजार रुपये की राशि बरामद की है.

इस मामले में होटल संचालक बसंत राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी निरंजन तिवारी ने बताया कि इस मामले में बोदरा व बिछी गांव के बीच बांकी नदी पर बन रहे पुल के संवेदक पलामू जिला के चैनपुर थाना के रामपुर गांव निवासी अनिल सिंह तथा टीपीसी का एरिया कमांडर मङिाआंव थाना के आदर गांव निवासी नेजाम अंसारी के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि पुल के संवेदक अनिल सिंह द्वारा लेवी के 20 हजार रुपये उक्त होटल में रख कर नेजाम को बुलाया गया.

इसी बीच नेजाम का फोन होटल संचालक के पास आया, जिसे उन्होंने (थाना प्रभारी) रिसीव किया. लेकिन शंका होते ही उसने फोन रख दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि इसके बाद उन्होंने लेवी की राशि के साथ होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया. इधर गिरफ्तार बसंत राम की मां सुवचनी देवी ने कहा कि नेजाम अंसारी का उसके घर से पूर्व से झगड़ा चल रहा है. इसलिए उसने उसके पुत्र को जान बूझकर इस तरह के मामले में फंसा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें