रांची: सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के इरगुटोली, बगान चौक के पास रहनेवाली एक नाबालिग लड़की (14 वर्ष) के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में सुखदेवनगर थाने में पीड़िता के बयान पर धारा-376, पोक्सो के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर, पुलिस ने एक आरोपी विकास कुमार उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को कोशिश जारी है.
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक घटना 12 दिसंबर को दिन के एक बजे की है. बताया जाता है कि विकास कुमार उर्फ गोलू के घर में कोई नहीं था. उसने नाबालिग को रोटी बनाने के बहाने अपने घर में बुलाया. जब वह रोटी बना रही थी, उसी वक्त गोलू ने घर का दरवाजा बंद कर लिया और उसके साथ जबरदस्ती की. उसके बाद उसने फोन कर अपने दो दोस्तों को भी बुला लिया. उसके बाद सभी ने मिल कर उसके साथ दुष्कर्म किया. बाद में किसी को नहीं बताने की बात कह उसे धमकी दी. उसके बाद लड़की घर गयी और घटना की जानकारी अपनी मां को दी. रविवार को महिला अपनी पुत्री को लेकर थाना पहुंची और प्राथमिकी दर्ज करायी. उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की.गोलू ऑटो चलाता है. पुलिस के अनुसार पहले भी नाबालिग उसके घर में खाना बनाती थी.
मांडर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म
मांडर: मांडऱ मांडर थाना क्षेत्र के बहेरा टोली गांव में खेत में काम करने गयी एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. घटना पांच माह पूर्व का है. नाबालिग इस वक्त गर्भवती है. इस घटना को लेकर रविवार को मांडर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आरोपी शादीशुदा है.
जानकारी के अनुसार पीड़िता अनाथ है. उसके माता पिता की बचपन में मृत्यु हो चुकी है. वह फिलहाल अपने मामा के घर में रहती है. बताया जा रहा है कि लड़की हमेशा अपने मामा के खेत में काम करने जाती थी़ आरोप है कि इसी क्रम में उसे अकेली देख ईंट भट्ठा में काम करनेवाले इसराफिल अंसारी ने उसके साथ जबरदस्ती की थी. घटना के बाद मामले को सामाजिक स्तर से निबटाने की बात कह टाल मटोल करने की कोशिश की गयी. लेकिन बाद में पीड़िता की स्थिति को देखते हुए रविवार को मांडर थाने में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है.