31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोन करें, 15 मिनट में एंबुलेंस

सिल्ली/रांची: घर में कोई बीमार है, तो चिंता न करें. कॉल कीजिए और 15 मिनट में आपके पास पहुंच जायेगा एंबुलेंस. सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में यह खास सेवा शुरू की है स्वयंसेवी संस्था गूंज परिवार ने. इसके लिए सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के किसी भी इलाके से सिर्फ टॉल फ्री नंबर 18002003550 डायल करना होगा. एंबुलेंस […]

सिल्ली/रांची: घर में कोई बीमार है, तो चिंता न करें. कॉल कीजिए और 15 मिनट में आपके पास पहुंच जायेगा एंबुलेंस. सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में यह खास सेवा शुरू की है स्वयंसेवी संस्था गूंज परिवार ने. इसके लिए सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के किसी भी इलाके से सिर्फ टॉल फ्री नंबर 18002003550 डायल करना होगा.

एंबुलेंस विधानसभा क्षेत्र के किसी भी स्थान पर तय समय में पहुंच जायेगा. सभी एंबुलेंस जीपीआरएस सिस्टम से लैस होंग़े उसका कंट्रोल गूंज परिवार के मुख्यालय से होगा़ इसके संचालन के लिए क्षेत्र में 16 स्टेशन बनाये गये हैं, जहां ये एबुलेंस तैनात रहेंग़े मरीजों को एबुलेंस का कोई किराया नही देना होगा, केवल ईंधन के लिए प्रति किलोमीटर निर्धारित दर से भुगतान करना होगा. कंट्रोल रूम में चौबीसों घंटे एक व्यक्ति की तैनाती होगी़

राज्यसभा सांसद परिमल नथवाणी व विधायक सुदेश कुमार महतो ने संयुक्त रूप से जीवन मित्र योजना नामक इस सेवा की गुरुवार को सिल्ली में शुरुआत की. इस मौके पर नेताओं ने इस योजना की सराहना की और कहा कि इससे सुदूर गांवों के लोगों को भी समय रहते बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

जीपीआरएस से जुड़ा है एंबुलेंस
एंबुलेंस में ग्लोबल पैकेट रेडियो सर्विस (जीपीआरएस) लगाया गया है, जो कंट्रोल रूम से जुड़ा है. एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलिंडर, अत्याधुनिक जांच मशीन, अंबु बैग, पारा मेडिकल स्टाफ एवं जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध रहेगी. एंबुलेंस हर्ट के मरीज, गंभीर रूप से घायल मरीज, मधुमेह के मरीज, गर्भवती महिला, बर्न मरीज, दुर्घटनाग्रस्त मरीजों के लिए काफी उपयोगी होगा.

कैसे होगी निगरानी
जीपीआरएस से जुड़ा होने की वजह से वह एक ही जगह से कंट्रोल हो सकेगा. गूंज परिवार मुख्यालय में इसका सेंटर है. यहां बैठ कर पता लगाया जा सकता है कि कौन सा एंबुलेंस अभी कहां है या कहां जा रहा है. ड्राइवर पर भी निगरानी रखने की व्यवस्था की गयी है. हर एंबुलेंस में एक लॉग बुक और रजिस्टर होगा, जिसमें ड्राइवरों को मरीज या उनके अटेंडेंट से कमेंट लिखवाना होगा. ड्राइवरों के पास भी सीरियल मोबाइल नंबर दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें