रांची: योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि कांग्रेस की झारखंड में सरकार बनाने की हैसियत नहीं है. उसके पास बहुमत भी नहीं है. लोकसभा से विधानसभा तक कांग्रेस तिकड़म व जुगाड़ के जरिये सरकारें बनाती है. झारखंड में भी तिकड़म से सरकार बनेगी, पर इसमें जनता को मिलेगा क्या?
बाबा रामदेव गुरुवार को रांची में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए यह कहा. उन्होंने कहा कि एक लाख गांवों को हिंदुस्तान के नक्शे से मिटा दिया गया है, लोगों को उजाड़ा गया है. इसकी वजह कांग्रेस है. कांग्रेस में कंस, रावण, पूतना व ताड़का भरे हुए हैं, पर इस बार कांग्रेस के कुशासन का अंत होगा. नक्सलवाद के संबंध में उन्होंने कहा कि झारखंड में नक्सलवाद कांग्रेस की ही देन है.
जहां तक नक्सलियों का सवाल है, तो वे पहले व्यवस्था के खिलाफ लड़ रहे थे, अब उनका अपराधीकरण हो गया है. बाबा ने कहा, मैं भी व्यवस्था को बदलना चाहता हूं, पर शांतिपूर्ण और अहिंसक तरीके से. बाबा ने लीबिया का उदाहरण दिया और कहा, गद्दाफी जब सत्ता से हटे, तो उनके पास 10 लाख करोड़ की संपत्ति थी. यही हाल कांग्रेस का है.
देश की विकास दर नौ से चार फीसदी पर आ गयी है. जीडीपी में गिरावट आयी है. कांग्रेस सेक्यूलर व गैर सेक्यूलर की बात करती है, पर उसे पता होना चाहिए कि इस देश के लोग स्वभाव से ही सेक्यूलर है. देश का असली मुद्दा कालाधन, भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी है, पर कांग्रेस इनकी जगह सांप्रदायिकता की आग को बढ़ावा दे रही है.