27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना कार्य की बारीकियों को समझें : उपायुक्त

10जीडब्ल्यूपीएच5- प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते उपायुक्तगढ़वा. विधानसभा चुनाव मतगणना को लेकर बुधवार को समाहरणालय स्थित प्रशिक्षण केंद्र भवन में प्रतिनियुक्त मतगणना पर्यवेक्षक, सहायक व माइक्रो ऑब्जर्वरों को प्रथम स्तर का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर मौजूद उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतगणना कार्य को निष्पक्ष […]

10जीडब्ल्यूपीएच5- प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते उपायुक्तगढ़वा. विधानसभा चुनाव मतगणना को लेकर बुधवार को समाहरणालय स्थित प्रशिक्षण केंद्र भवन में प्रतिनियुक्त मतगणना पर्यवेक्षक, सहायक व माइक्रो ऑब्जर्वरों को प्रथम स्तर का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर मौजूद उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतगणना कार्य को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण करना जिला प्रशासन का दायित्व है. उन्होंने प्रशिक्षण की बारीकियों को अच्छे तरीके से समझने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि तीन चरणों मंे प्रशिक्षण दिया जायेगा. दूसरे चरण का प्रशिक्षण 15 दिसंबर एवं तीसरे चरण का प्रशिक्षण 19 दिसंबर को दिये जायेंगे. इस मौके पर अपर समाहर्ता संजय कुमार, निर्वाची पदाधिकारी सह गढ़वा एसडीओ पशुपतिनाथ मिश्रा आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर मतगणना के दौरान बननेवाले पहचान पत्र हेतु सभी कर्मियों की तसवीर भी ली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें