9हैज29 में- हेलीकॉप्टर से इवीएम लेकर आये चुनावकर्मीहजारीबाग. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित बूथों पर मतदान का प्रतिशत बढ़ा है. हजारीबाग मुख्यालय से हेलीकॉप्टर से बुंडू और मनातू बूथ के लिए इवीएम भेजा गया. बुंडू में 68.6 प्रतिशत और मनातू 60.84 प्रतिशत मतदान हुआ. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों निरी में 82.29 प्रतिशत, गोपदा में 81.42 प्रतिशत, पताल में 72.8 प्रतिशत मतदान का रिकॉर्ड हुआ. मतदान करा कर आये कर्मियों ने बताया कि पहली बार हेलीकॉप्टर में बैठा. परिवार के सभी सदस्य परेशान थे कि उग्रवाद प्रभावित बूथ में मतदान कराने जा रहा हूं. चुनाव कर्मी बीके गुप्ता ने बताया कि हेलीकॉप्टर बूथ के करीब हमलोगों को उतारा. वहां से पैदल इवीएम लेकर हमलोग मतदान केंद्र तक पहुंचे. मतदान केंद्र के चारों ओर भारी सुरक्षा व्यवस्था थी. शुरू में डर का एहसास हुआ. लेकिन बाद में सुरक्षाकर्मियों के घेरे में शांतिपूर्वक मतदान कराया. खाने पीने की भी कोई दिक्कत नहीं हुई. सकुशल वापस आने पर बहुत खुशी महसूस हो रही है. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत अधिक होने से चर्चा का बाजार गर्म है.
फोटो बड़कागांव विधानसभा के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में रिकॉर्ड मतदान
9हैज29 में- हेलीकॉप्टर से इवीएम लेकर आये चुनावकर्मीहजारीबाग. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित बूथों पर मतदान का प्रतिशत बढ़ा है. हजारीबाग मुख्यालय से हेलीकॉप्टर से बुंडू और मनातू बूथ के लिए इवीएम भेजा गया. बुंडू में 68.6 प्रतिशत और मनातू 60.84 प्रतिशत मतदान हुआ. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों निरी में 82.29 प्रतिशत, गोपदा में 81.42 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement