23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र से राशि नहीं मिली, तो होगी कार्रवाई

पंचायती राज विभागप्रधान सचिव की चेतावनीप्रमुख संवाददाता, रांची पंचायतों के विकास के लिए अगर राशि केंद्र से नहीं मिली या जिलों ने राशि प्राप्त नहीं की, तो संबंधित पदाधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. केंद्र से राशि नहीं मिलने को विभाग ने गंभीरता से लिया है. प्रधान सचिव के विद्यासागर ने इस संबंध में पत्र […]

पंचायती राज विभागप्रधान सचिव की चेतावनीप्रमुख संवाददाता, रांची पंचायतों के विकास के लिए अगर राशि केंद्र से नहीं मिली या जिलों ने राशि प्राप्त नहीं की, तो संबंधित पदाधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. केंद्र से राशि नहीं मिलने को विभाग ने गंभीरता से लिया है. प्रधान सचिव के विद्यासागर ने इस संबंध में पत्र लिखा है. इसके माध्यम से कहा है कि राशि नहीं मिलने से राज्य को क्षति हो रही है. राशि नहीं ले पाने वाले दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. पिछली बार केंद्र से राशि नहीं मिली थी, जिससे राज्य के पंचायतों में विकास का काम बुरी तरह प्रभावित हुआ. पदाधिकारियों की लापरवाही की वजह से बीआरजीएफ व एसीए में राशि नहीं मिली थी. कई जिलों को केंद्र से पैसा नहीं मिला था. पिछले साल के परफॉर्मेंस को देख कर विभाग गंभीर हुआ है. इस बार अभी तक रामगढ़, रांची व सिमडेगा को बैकवर्ड रिजन ग्रांट फंड का पैसा नहीं मिला है. यह सब जिलों की लापरवाही की वजह से हुआ है. जिलों ने प्रस्ताव नहीं भेजा था, इसलिए राशि नहीं मिली. इसके लिए इन जिलों के कर्मचारियों -अधिकारियों को दोषी माना जा रहा है. रामगढ़ के मामले को गंभीरता से लिया गया है. यहां के अफसरों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें