-इवीएम पर क्षेत्र के सभी प्रत्याशियों के नाम, दल और चुनाव चिह्न से संबंधित बैलेट पेपर चिपके रहते हैं. मतदाता को अपनी पसंद के प्रत्याशी और उसके प्रतीक के सामने का नीला बटन दबाना होगा. बटन दबाने के साथ ही प्रतीक के बायीं ओर की एक छोटी सी लाल बत्ती चमकती है और लंबी बीप (सीटी) की आवाज सुनायी पड़ती है. बीप की आवाज का मतलब है कि मतदाता का वोट दर्ज कर लिया गया है. यदि आपके नाम पर हो गयी हो बोगस वोटिंग -यदि किसी वोटर का वोट दूसरे व्यक्ति ने जालसाजी कर डाल दिया हो, तो भी वह वोटर अपना वोट दे सकता है. मतदान केेंद्र पर तैनात पीठासीन पदाधिकारी से संपर्क कर तुरंत कर शिकायत करें. पीठासीन पदाधिकारी वोटर को वोट दिलाने की तत्काल व्यवस्था करेंगे.यदि नहीं देना हो किसी को वोट -यदि किसी वोटर को कोई भी प्रत्याशी योग्य नहीं लगता हो, तो वह किसी को भी वोट देने से इनकार कर सकता है. इवीएम में प्रत्याशियों की सूची के सबसे नीचे नोटा का बटन होता है. किसी भी प्रत्याशी को वोट नहीं देने की स्थिति में नोटा का बटन दबाया जा सकता है. यदि इवीएम हो खराब – यदि किसी बूथ पर इवीएम खराब हो गयी हो, तो मतदाताओं को इसकी सूचना तुरंत पीठासीन पदाधिकारी को देनी चाहिए. पीठासीन पदाधिकारी से संपर्क न होने की स्थिति में जिला निर्वाची पदाधिकारी से भी शिकायत की जा सकती है. शिकायत मिलने पर तुरंत इवीएम बदलने की व्यवस्था चुनाव आयोग द्वारा की जाती है. इवीएम का बदलाव सुनिश्चित करने का जिम्मा उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी का होता है.
इवीएम में कैसे डालें वोट
-इवीएम पर क्षेत्र के सभी प्रत्याशियों के नाम, दल और चुनाव चिह्न से संबंधित बैलेट पेपर चिपके रहते हैं. मतदाता को अपनी पसंद के प्रत्याशी और उसके प्रतीक के सामने का नीला बटन दबाना होगा. बटन दबाने के साथ ही प्रतीक के बायीं ओर की एक छोटी सी लाल बत्ती चमकती है और लंबी बीप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement