रांची: रांची-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस वाया बड़काकाना (12453) को मंगलवार को हरी झंडी दिखाकर इस माह सेवानिवृत्त होने वाले विद्युत विभाग के रेलकर्मी प्रमोद रंजन सूत्रधार ने रवाना किया. ट्रेन के इंजन को फूलों व केले के थंभ से सजाया गया था.
रांची से यह ट्रेन मंगल व शनि को शाम 4.40 बजे खुलेगी और बुध व रवि को सुबह 10.50 बजे दिल्ली पहुंचेगी . वहीं दिल्ली से सोम व गुरुवार को खुलेगी और अगले दिन मंगल व शुक्रवार को दिन के 11.20 बजे रांची पहुंचेगी.इस ट्रेन का फेरा बढ़ने व एलएचबी (लिंक हॉफ मैन बुस्च) कोच लगने से यात्री काफी खुश नजर आ रहे थे.
स्वामी रामदेव आज रांची में : योगगुरु बाबा रामदेव बुधवार को शाम तीन बजे रांची पहुंचेंगे. यहां एयरपोर्ट पर भारत स्वाभिमान के सदस्यों द्वारा उनका स्वागत किया जायेगा. श्री रामदेव चार जुलाई को भारत स्वाभिमान के झारखंड इकाई प्रकोष्ठ व युवा भारत प्रकोष्ठ के युवाओं को संबोधित करेंगे.
युवा भारत कार्यक्रम का आयोजन खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में दिन के एक बजे से किया गया है.