21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड को बेच देंगे भाजपा के लोग : हेमंत सोरेन

महुआ माजी के लिए की सभावरीय संवाददातारांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि भाजपा झारखंड को बेचने का काम करेगी. जैसे मोदी ने गुजरात को बेचा है, उसी तरह झारखंड को बेचने की योजना बना रहे हैं. श्री सोरेन ने रांची से झामुमो की प्रत्याशी महुआ माजी के समर्थन में नदी ग्राउंड हिंदपीढ़ी […]

महुआ माजी के लिए की सभावरीय संवाददातारांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि भाजपा झारखंड को बेचने का काम करेगी. जैसे मोदी ने गुजरात को बेचा है, उसी तरह झारखंड को बेचने की योजना बना रहे हैं. श्री सोरेन ने रांची से झामुमो की प्रत्याशी महुआ माजी के समर्थन में नदी ग्राउंड हिंदपीढ़ी और मंडा मैदान चुटिया में सभा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि मोदी बाप-बेटों की सरकार कहते हैं और परिवार वाद का आरोप लगाते हैं. वह बतायें कि पंजाब में बादल परिवार और महाराष्ट्र में ठाकरे परिवार के साथ गलबहियां क्यों कर रहे हैं. श्री सोरेन ने कहा कि हमें सांप्रदायिक पार्टियों को रोकना होगा. चुनाव आयोग ने हाल ही में बनारस में 3.5 लाख फरजी वोटर पाये. मोदी फरजी वोटरों के सहारे पीएम बने हैं.मोदी नहीं गब्बर सिंह आयेंगे क्याश्री सोरेन ने भाजपा के विज्ञापन पर कहा कि लिखते हैं कि मोदी जी आने वाले हैं, मानों कोई गब्बर सिंह आनेवाले हैं. वह आयेंगे और झूठ का पुलिंदा बांट कर जायेंगे. कहां गया काला धन. महंगाई कम क्यों नहीं हुई. अडानी को लेकर घूम रहे हैं. जन-धन से गरीबों का पैसा लेकर 6200 करोड़ रुपये अडानी को दे दिया. अब कोयला खदान भी देने जा रहे हैं. श्री सोरेन ने लोगों को अगाह करते हुए कहा कि अपना मतदान सोच-समझ कर करें. सभा में प्रत्याशी महुवा माजी, पार्टी के सुप्रियो भट्टाचार्य, विनोद पांडेय समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें