28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी आज हजारीबाग व राहुल रामगढ़ आयेंगे

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को झारखंड आयेंगे. श्री मोदी हजारीबाग में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के झारखंड दौरा को लेकर सुरक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. हजारीबाग के मटवारी मैदान में आयोजित सभा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. […]

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को झारखंड आयेंगे. श्री मोदी हजारीबाग में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के झारखंड दौरा को लेकर सुरक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. हजारीबाग के मटवारी मैदान में आयोजित सभा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. एनएसजी की टीम ने सुरक्षा की कमान संभाल ली है. प्रशासन के द्वारा उपलब्ध जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री 11.25 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से हजारीबाग के लिए प्रस्थान करेंगे. उधर, कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री गांधी की रामगढ़ और राजधानी के कांके में चुनावी सभा होगी. वह पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भी पार्टी प्रत्याशी के पक्ष प्रचार अभियान में जुटे हैं. श्री प्रसाद छह दिसंबर को मोहनपुर, मरकच्चो और सिमरिया में सभा को संबोधित करेंगे. शुक्रवार को भी राजद नेता ने कई सभा की. उन्होंने इटखोरी, राजधनवार और सतगांवा में चुनावी सभा को संबोधित किया. कब-किसका कार्यक्रम नरेंद्र मोदीगांधी मैदान, मटवारी, हजारीबागसमय : 10.30 बजे (भाजपा के अनुसार) 11.30 बजे (रांची एयरपोर्ट से हजारीबाग के लिए प्रस्थान, प्रशासन के अनुसार)राहुल गांधी – कांके – चंदवे – 12 बजेरामगढ़ – गोला एसएस हाई स्कूल – 1 बजे दिन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें