रांची: राज्य में सरकार गठन को लेकर कांग्रेस और झामुमो के बीच नजदीकियां बढ़ती जा रही हैं. देर रात कांग्रेस विधायक दल के नेता राजेंद्र सिंह के आवास पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद और राष्ट्रीय महासचिव डॉ शकील अहमद पहुंचे. दुमका से लौटने के बाद रात करीब 10.15 बजे झामुमो नेता हेमंत सोरेन भी राजेंद्र सिंह के आवास पर पहुंचे. यहां सरकार गठन को लेकर करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई.
हरि प्रसाद के लौटने पर तेज हुई गतिविधियां : इससे पहले दिन के करीब 2.40 बजे बीके हरि प्रसाद के कोलकाता से लौटने के बाद शकील अहमद उनसे मिलने होटल आर्या पहुंचे. दोनों नेताओं ने बंद कमरे में करीब घंटे भर बातचीत की. जानकारी के अनुसार, इस दौरान सरकार गठन के मुद्दे पर ही चर्चा हुई. बैठक में कांग्रेस विधायक दल के नेता राजेंद्र प्रसाद भी मौजूद थे.
इस बीच रात को संताल परगना से लौटने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत ने भी हरि प्रसाद से मुलाकात की. इस दौरान सांसद सुबोधकांत सहाय, विधायक गीताश्री उरांव, ददई दुबे भी मौजूद थे. इन नेताओं ने अपने प्रदेश प्रभारी के साथ लंबी बातचीत की.
शिबू और हेमंत साथ लौटे
कांग्रेस में चल रहे बैठकों के दौर के बीच रात को झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन दुमका से रांची लौटे. रांची लौटने के बाद हेमंत सोरेन देर रात होंडा सिटी गाड़ी से राजेंद्र सिंह के आवास पर पहुंचे. यहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत की. कांग्रेसी खेमा से मिली जानकारी के अनुसार, झामुमो के नेता दिल्ली बुलाये जा सकते हैं. दिल्ली में ही सरकार के स्वरूप को अंतिम रूप दिया जायेगा. हेमंत सोरेन मंगलवार को दिल्ली जा सकते हैं.
निर्दलीयों से भी साधा संपर्क
कांग्रेसियों ने निर्दलीय विधायकों से भी संपर्क साधा है. बीके हरि प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद सिंह और सुखदेव भगत ने निर्दलीय विधायक बंधु तिर्की, चमरा लिंडा और विदेश सिंह से बातचीत की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निर्दलीय भी दो खेमे में बंटे हैं. इनके बीच भी मंत्री पद को लेकर विवाद है.
बात हो रही है : डॉ शकील
डॉ शकील अहमद ने कहा : जनता की इच्छा पूरी की जायेगी. कांग्रेस जन भावना के अनुरूप ही काम करेगी. यह पूछे जाने पर कि आप ने पिछली सरकार में कहा था कि झामुमो पहले भाजपा से रिश्ता तोड़े, फिर बात करेंगे, उन्होंने कहा : राजनीति में बातचीत होती रहती है. झामुमो से बातचीत हो भी रही है. तब हमने यह नहीं कहा था कि सरकार बनवा देंगे. संवादहीनता की स्थिति नहीं है. उन्होंने कहा कि 18 जुलाई को राष्ट्रपति शासन की अवधि पूरी हो रही है. अवधि विस्तार के लिए संसद से अनुमति लेनी होगी. 17 दिन के अंदर ही तय हो जायेगा कि सरकार बनेगी या फिर विधानसभा भंग होगी.
18 से पहले हो जायेगा फैसला : सुबोधकांत
रांची एयरपोर्ट पर सुबोधकांत ने कहा : सरकार बनाने को लेकर पहल जारी है. बातचीत चल रही है. 18 जुलाई को राष्ट्रपति शासन लगे छह माह पूरा हो जायेगा. इससे पहले फैसला हो जायेगा. कांग्रेस चाहती है कि राज्य में लोकप्रिय सरकार बने. निर्दलीय विधायकों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा : कुछ न कुछ फैसला करना है. प्लेटफॉर्म तैयार हो रहा है.
कांग्रेस-झामुमो साथ दिखेंगे: राजेंद्र सिंह
कांग्रेस विधायक दल के नेता राजेंद्र सिंह ने कहा : आनेवाले दिनों में कांग्रेस-झामुमो साथ-साथ दिखेंगे. झामुमो हमारा पुराना साथी रहा है. यह पूछने पर कि सरकार बनेगी या नहीं, उन्होंने कहा : धैर्य रखें, समय के साथ सब कुछ तय हो जायेगा.