रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा पांचवीं सिविल सेवा परीक्षा में सरकार ने पदों की संख्या में बढ़ोतरी कर दी है. आयोग अब 236 पदों पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन करेगा.
पूर्व में सरकार ने आयोग के पास 192 रिक्त पदों की सूची भेजी थी. इसमें प्रशासनिक सेवा के 91 पद, पुलिस सेवा के 41, वित्त सेवा के 31 पद, श्रम सेवा के 20 पद और जेल सेवा के 09 पद थे. अब सरकार ने रिक्त पदों की संख्या बढ़ाते हुए प्रोवेशन ऑफिसर के 29 पद, उत्पाद निरीक्षक के 09 पद और श्रम अधीक्षक के सात रिक्त पदों को शामिल किया है.
आयोग द्वारा इस हफ्ते प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) के लिए आवेदन मंगाने के लिए विज्ञापन जारी कर दिये जाने की संभावना है. आवेदन ऑनलाइन मंगाया जायेगा. सामान्य जाति के लिए 467 रुपये व एससी/एसटी के लिए 267 रुपये शुल्क लिये जायेंगे. बैंक चलान भरने के बाद उम्मीदवार को पासवर्ड मिलेगा. जिससे ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट (हार्ड कॉपी) निकाल कर आयोग कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा. ऑनलाइन आवेदन में उम्मीदवार को किसी भी प्रमाण-पत्र की कॉपी अटैच नहीं करनी होगी, जबकि प्रमाण-पत्र का नंबर लिखना अनिवार्य होगा.