रांची: विद्यार्थियों को हमेशा सोचना चाहिए कि हम अपनी पढ़ाई के जरिये अपने देश को क्या दे रहे हैं? देश में टैलेंट की कद्र आज भी है. बेहतर तरीके से ली गयी शिक्षा भविष्य में आगे बढ़ने में सहायक होती है. यह कहना है आरबीएस बिजनेस सर्विस के एमडी पंकज फातरफोड का. वे सोमवार को आइआइएम (आर) में आयोजित कोलोक्वीम-2013 में विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे. श्री फातरफोड ने कहा कि कंपनी चलाने के लिए अच्छा इंसान होना जरूरी होता है.
तभी, आप कंपनी को सही तरीके से चला सकेंगे. आज मैनेजमेंट की पढ़ाई दो सालों में पूरी करनी होती है. इन दो वर्षो में ही प्रैक्टिकल व इंटर्नशिप भी पूरी की जाती है, जो प्रबंधन की पढ़ाई के लिए सहायक है. उन्होंने विद्यार्थियों को सुझाव दिया कि रोज अखबार पढ़ें. बिजनेस न्यूज पर ज्यादा ध्यान दें ताकि, कॉरपोरेट जगत में हो रहे उतार-चढ़ाव की जानकारी मिल सके. श्री फातरफोड ने कहा कि आज देश में हर सेक्टर में अवसर हैं. जिसका लाभ उठाना चाहिए.
मौके पर आइआइएम (आर) के निदेशक प्रो एमजे जेवियर ने कहा कि पूर्व में गुरुकुल शिक्षा अच्छी मानी जाती थी और इसमें गुरु द्वारा जो तय कर दिया गया, वही होता था. लेकिन, आज मार्केट के हिसाब से शिक्षा का चयन होता है. जिस विषय की मांग ज्यादा है, उसी ओर बच्चों का रुझान होता है.