रांची: गैर सब्सिडी व कॉमर्शियल गैस सोमवार से महंगी हो जायेगी. गैर सब्सिडी वाली रसोई गैस अब 916 रुपये 50 पैसे में मिलेगी. इसमें 37.50 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. वहीं कॉमर्शियल गैस में 62.50 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है.
अब यह गैस 1580 रुपये की दर से बिकेगी. वहीं सब्सिडी वाले सिलिंडर गैस की कीमत यथावत 437 रुपये 50 पैसे है.
डीजल एक पैसा महंगा : विभाग के अधिकारी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत में हुई वृद्धि के कारण इसमें बढ़ोतरी की गयी है. वहीं डीजल भी एक पैसा महंगा हो गया है. डीजल अब प्रति लीटर 52 रुपये 51 पैसे की दर से मिलेगा.