रांची: स्वामी सहजानंद सरस्वती ब्रह्नार्षि विकास परिषद की स्थापना बैठक रविवार को आरएमडीए भवन, रातू रोड में नवल किशोर सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठन के विस्तार के लिए पूरे राज्य को छह जोन में बांटा गया. बैठक में सर्वसम्मति से परिषद के नये पदाधिकारियों का चयन किया गया. इसमें दारोगा सिंह को अध्यक्ष व आरडी सिंह को महासचिव चुना गया. परिषद के सदस्यों का कार्यकाल दो वर्षो के लिए होगा. चयनित पदाधिकारियों की सूची इस प्रकार है.
संयोजक अनिल कुमार सिंह व शिव कुमार सिंह, संरक्षक नवल किशोर सिंह, कृष्णा प्रधान, डॉ अजय कुमार सिंह, रामानंद प्रसाद सिंह, राजेंद्र शर्मा, गणोश चौधरी, सुरेश चौधरी, केके सिंह, डॉ केपी शर्मा, रामचंद्र सिंह, रामचंद्र शर्मा, ज्ञानचंद्र पांडेय.
अध्यक्ष दारोगा सिंह, प्रधान महासचिव आरडी सिंह, कोषाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह, डॉ अंजेश कुमार सिंह, रामाशीष सिंह, महासचिव रामनारायण शर्मा, उमेश राय, रवि चौधरी, सचिव आशा शर्मा, कमल ठाकुर, राजेश ठाकुर, उपेंद्र शर्मा, वीरेंद्र कुमार सिंह, विशाल कुमार, लक्ष्मी नारायण सिंह, जूठी प्रसाद सिंह, नवल राय, श्याम किशोर सिंह, संजय कुमार, टीएन ठाकुर, सुधीर सिंह, वरीय उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह, डॉ उर्मिला सिन्हा, युगल किशोर चौधरी, चंद्रमोलेश्वर सिंह, गौतम सिंह, राम प्रकाश पांडेय, नंदकिशोर राय. उपाध्यक्ष रंजन सिंह, कन्हैया शर्मा.