बड़कागांव. बड़कागांव सीट के झामुमो प्रत्याशी संजीव कुमार बेदिया के पक्ष में डाडी में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने चुनावी सभा को संबोधित किया. अध्यक्षता बंशीधर यादव व संचालन सफीउल्लाह अंसारी ने किया. शिबू सोरेन ने कहा कि झारखंडियों को हक दिलाने में शुरू से ही आंदोलन किया गया है. 14 वर्षों में हमारा झारखंड ठहर गया था. विगत 14-15 महीनों में हमें एहसास हो गया कि हम ठहरे नहीं हैं. इस कदम को आगे बढ़ाने में हेमंत सोरेन सरकार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि वोट नोट से नहीं दो. विकास पर वोट दें. हमारा लक्ष्य है गांव का एक भी युवा बेरोजगार नहीं रहे. झारखंड की हरियाली बना रहे. प्रत्याशी संजीव कुमार बेदिया ने कहा कि बड़कागांव विधानसभा के प्राकृतिक, कृषि योग्य भूमि को बचाने के लिए मैं प्रयासरत हूं. अगर झामुमो की बहुमत वाली सरकार होती, तो हेमंत सोरेन की सरकार हर सपने को पूरा कर देते. जनता झामुमो को समर्थन दें. कार्यक्रम को विशेश्वर राम, रफीक अंसारी, इलियास अंसारी, महेंद्र साव, गुलाब भुइयां, नंदकिशोर भुइयां, सोहन यादव, विशाल ठाकुर, खलील अंसारी, गब्बार अंसारी, लक्ष्मी साव, सहदेव यादव, इंद्रदेव राम, झमन प्रसाद, नंदकिशोर भुइयां, पवन तुरी, राम ठाकुर, विक्की जायसवाल, मेखलाल जायसवाल, मुकेश तुरी, मिंटू सोनी, महादेव मांझी संबोधित किया.मजबूल खान ने मतदाताओं को लुभाया शिबू सोरेन के चुनावी सभा में झारखंड प्रबुद्ध खोरठा व नागपुरी गायक मजबूल खान एवं संगीता कुमारी ने गीत संगीत के साथ मतदाताओं को लु२भाया.
….बेरोजगारी हटायेंगे, हरियाली लायेंगे : शिबू सोरेन(सिंग्ल कॉलम फोटो)
बड़कागांव. बड़कागांव सीट के झामुमो प्रत्याशी संजीव कुमार बेदिया के पक्ष में डाडी में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने चुनावी सभा को संबोधित किया. अध्यक्षता बंशीधर यादव व संचालन सफीउल्लाह अंसारी ने किया. शिबू सोरेन ने कहा कि झारखंडियों को हक दिलाने में शुरू से ही आंदोलन किया गया है. 14 वर्षों में हमारा झारखंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement