तमाड़: नक्सली कुंदन पाहन के सहयोगी मुचीराम मुंडा को तमाड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ अड़की थाना में मामला दर्ज है. मुचीराम पिछले छह माह से माओवादी दस्ते से भाग कर लुंगटु गांव में रह रहा था.
सूचना मिलने पर पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ मिल कर एक टीम बनायी. इसके बाद छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. उक्त आशय की जानकारी बुंडू एसडीपीओ नौशाद आलम ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में दी.
उन्होंने बताया कि मुचीराम ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं. उसे पूछताछ के बाद अड़की पुलिस को सौंप दिया गया. छापेमारी अभियान में सीआरपीएफ 133 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट प्रमोद श्रीशंत, इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह, तमाड़ थाना प्रभारी रणविजय शर्मा आदि शामिल थे.