हवाई जहाज से लाया जाता है रांची250 से 500 ग्राम के पैक में उपलब्ध (तसवीर : ट्रैक पर स्ट्राबेरी के नाम से है) राजकुमार, रांची महाबलेश्वर का स्ट्राबेरी रांची बाजार में दस्तक दे चुका है. स्ट्राबेरी के व्यापारी हाजी शाहिद भाई ने कहा कि इसे मुंबई से विमान से मंगाया जा रहा है. 250 ग्राम का स्ट्राबेरी 120 रुपये व 500 ग्राम का स्ट्राबेरी 200 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. इसे प्लास्टिक के डिब्बे में पैक किया गया है. लाल रंग का होने व मिठास के कारण बच्चों में खासा लोकप्रिय है. उन्होंने कहा कि अभी इसका शुरुआती दौर है. इस कारण इसकी कीमत अधिक है. पंद्रह से बीस दिनों के बाद कीमत में थोड़ी गिरावट आयेगी. शादी में भी इसकी खास मांग रहती है. यह फल जल्दी खराब हो जाता है, इसलिए इसे जहाज से मंगाया जाता है. उन्होंने कहा कि इस बार स्ट्राबेरी मंगाने का खर्च अधिक पड़ जा रहा है, क्योंकि मुंबई से पहले इसे एयर इंडिया के विमान से मंगाया जाता था, अब दूसरे निजी विमान से इसे मंगाया जा रहा है. इसकी खेती रांची के आसपास में भी होती है, लेकिन स्वाद महाबलेश्वर की तरह नहीं होता. बाजार में 280 रुपये किलो तक के सेब बाजार में सेब भी कई किस्मों का उपलब्ध है. हरा सेब 280 रुपये किलो, अमेरिकन रेड व फ्यूजी सेब 220 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. वहीं भारतीय कश्मीरी सेब 70 से 80 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. इसके अलावा बाजार मंे अंगूर भी आ गया है. फिलहाल इसकी मिठास कम रहने के कारण मांग कम है. हरा अंगूर 240 व काला अंगूर 280 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. व्यापारी ने कहा कि पंद्रह से बीस दिनों के बाद कीमतों में गिरावट आ जायेगी.
BREAKING NEWS
महाबलेश्वर का स्ट्राबेरी आया
हवाई जहाज से लाया जाता है रांची250 से 500 ग्राम के पैक में उपलब्ध (तसवीर : ट्रैक पर स्ट्राबेरी के नाम से है) राजकुमार, रांची महाबलेश्वर का स्ट्राबेरी रांची बाजार में दस्तक दे चुका है. स्ट्राबेरी के व्यापारी हाजी शाहिद भाई ने कहा कि इसे मुंबई से विमान से मंगाया जा रहा है. 250 ग्राम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement