खूंटी: कर्रा थाना क्षेत्र के सोतिया मोड़ से 27 जून को गिरफ्तार चारों अभियुक्तों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार लोगों में बबलू भगत (कुड़ू), सोनू भगत (सेन्हा), सोहराई उरांव (लोहरदगा) व गुड्ड साह (चुटिया) शामिल हैं. इस बात की पुष्टि शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में एसपी डॉ एम तमिल वानन ने की. उन्होंने कहा कि बबलू एवं सोनू भगत शातिर अपराधी हैं. दोनों को दो अलग-अलग मामलों में कोर्ट से सजा मिल चुकी है.
छापामारी में गुड्ड कुरैशी (डोरंडा) नामक एक अपराधी फरार होने में सफल रहा. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक इंडिका कार (जेएच01एक्यू-3243) एवं एक मोटरसाइकिल (जेएच 01जे-7592) पुलिस ने बरामद किया है.
बरामद मोटरसाइकिल लूट की है, जिसे इस वर्ष फरवरी माह में अरगोड़ा (रांची) थाना क्षेत्र से लूटी गयी थी. एसपी के अनुसार गुड्ड कुरैशी मवेशी व्यवसायी है. उसकी व्यावसायिक प्रतिद्वंदता फतेहपुर के मोबिन खान से चल रही है. गुड्ड कुरैशी ने दो लाख की सुपारी उक्त अभियुक्तों को मोबिन की हत्या के लिए दी थी.