27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुुनाव कार्यालय का उदघाटन

बानो(सिमडेगा). तोरपा विस क्षेत्र के झारखंड पार्टी प्रत्याशी सुमन भेंगरा ने बानो प्रखंड के नामी, पाड़ो ,बांकी व हाटिगहोड़े आदि क्षेत्र जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान में लोगों से मिलकर तोरपा विस क्षेत्र फल भरा टोकरी छाप में वोट देकर विजयी बनाने की अपील की गयी.मौके पर नौमील व गोर्रा, केवेटांग में चुनाव कार्यालय खोला गया. […]

बानो(सिमडेगा). तोरपा विस क्षेत्र के झारखंड पार्टी प्रत्याशी सुमन भेंगरा ने बानो प्रखंड के नामी, पाड़ो ,बांकी व हाटिगहोड़े आदि क्षेत्र जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान में लोगों से मिलकर तोरपा विस क्षेत्र फल भरा टोकरी छाप में वोट देकर विजयी बनाने की अपील की गयी.मौके पर नौमील व गोर्रा, केवेटांग में चुनाव कार्यालय खोला गया. इस अवसर पर कमल कोगंाडी,अभय दास गोस्वामी, नवीन चंद साहु, दीपक होरो, जहीर अंसारी, मकबुल खान, अजय कडुंलना, विश्वंभर सिंह, संजय सिंह, रामचंद साहु, सुरेंद साहु के आलावा अन्य लोग उपस्थित थे.फोटो 27 एस आई एम बानो 1जनसंपर्क अभियान चलायाबानो(सिमडेगा). तोरपा विस क्षेत्र के प्रत्याशी कोचे मंुडा नें बानो के विभिन्न गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस अवसर पर बूथ समिति की समीक्षा की गयी. इस अवसर पर चंदशेखर, प्रेम, शिवराज बड़ाईक ,गंगा सिंह, रामकुमार सिंह, अजित तोपनो के आलावा अन्य लोग उपस्थित थे.जनसंपर्क अभियान चलाबानो(सिमडेगा). तोरपा विस क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी पौलुस सुरीन ने बानो प्रखंड के विभिन्न गांव में जनसपंर्क अभियान चलाया. अभियान के तहत कोनसोदे, सोय, एल्ला के आलावा अन्य क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला कर झामुमो को पुर्ण पहुमत से जिताने की अपील की गयी. मौके पर तोरपा विस क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी पौलुस सुरीन को तीर धनुष छाप में वोट देकर विजयी बनाने की अपील किया गया. इस अवसर पर बोआस, सुरसेन, तनु के आलावा कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें